सिंगल चार्ज में 220 किलोमीटर का रेंज देती है यह क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक, फीचर्स है जबरदस्त

Cruiser Electric Bike: ईवी निर्माता कंपनी mXmoto इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए अब भारतीय राइडरों के लिए मेटल स्ट्रांग M16 इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है. इसकी कीमत 1,98,000 है. mXmoto M16 पर आपको 8 साल की वारंटी मिलेगी. वही मोटर और कंट्रोलर पर भी आपको 3 साल की वारंटी मिलेगी. यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 160 से 220 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसको एक बार चार्ज करने पर 1.6 यूनिट इलेक्ट्रिक की खपत होती है. फुल चार्ज होने में इसे 3 घंटे का समय लगता है.

प्रबंध निदेशक ने दी बड़ी जानकारी

mXmoto के प्रबंध निदेशक राजेंद्र मल्होत्रा ने जानकारी दिया कि हमारा प्रयास हमेशा भारतीय सड़कों को हरा भरा और सुरक्षित बनाने का है. अपने M16 मॉडल के साथ हमारा लक्ष्य प्रदर्शन इलेक्ट्रिक बाइक के दुनिया में तेजी से खुद को अग्रणी रूप में स्थापित करना है

mXmoto M16 क्रूजर EV में 17 इंच के बड़े व्हिकल देखने को मिलते हैं. यह हाई परफार्मेंस मोटर के साथ आता है. बाइक मे रेगुलर ड्यूल सस्पेंशन सिस्टम और एडजेस्टेबल रेसिंग मोटरसाइकिल टाइप सेंट्रल शॉक अब्जॉर्बर मिलता है. इस बाइक में एडवांस लिथियम बैटरी मिलता है जो की बैटरी को सेफ्टी प्रदान करता है.

Also Read: Bihar News: सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, एक साल में 8 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

whatsapp channel

google news

 

मिलते हैं कई एडवांस फीचर्स: Cruiser Electric Bike

एडवांस M16 क्रूजर के अन्य खास फीचर्स में एलईडी हेडलाइट, बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिलता है. अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग तकनीक के साथ एलईडी डायरेक्शन अलर्ट, पावर को बनाए रखने और स्मार्ट ऐप के साथ अगले स्तर की EV कनेक्टिविटी मिलती है. इसके साथ ही क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, पार्किंग एसिस्ट ऑन बोर्ड नेवीगेशन ऑन राइट कॉलिंग और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम के लिए स्मार्ट विकल्प दिया जाता है.

Share on