आरा मे शुरू हुआ जलमार्ग, पहला रिवर स्टेशन बनकर तैयार, हल्दिया प्रयागराज और बनारस से सीधी केनेक्टिविटी

Ara News: भोजपुर जिले के लोगों के लिए सड़क और रेल यात्रा के साथ ही अब जल मार्ग का नया विकल्प उपलब्ध हो गया है. रेल सड़क के बाद अब बिहार का यह जिला जलमार्ग से भी आधिकारिक तौर पर जुड़ गया है. इस जिले को पहला रिवर स्टेशन मिला है. जल्द ही दो अन्य रिवर स्टेशन भी बनकर तैयार हो जाएगा. बड़हरा प्रखंड से गुजरने वाली गंगा नदी में महुली घाट पर रिवर स्टेशन बन गया है. अब जल्दी जिले के सिन्हा और खवासपुर में भी रिवर स्टेशन बनेगा. इस तीनों रिवर स्टेशन को बनाने में 1.5 करोड रुपए का खर्च आएगा.

इलाहाबाद हल्दिया से अब सीधा जुड़ेगा भोजपुर

आपको बता दे की रिवर फ्रंट परियोजना की स्वीकृति के बाद इसी महीने में इसका शिलान्यास होगा. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग पटना एवं भारतीय अंतर्देशीय प्राधिकरण जल मार्ग नई दिल्ली की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है. इसके चालू हो जाने के बाद जल मार्ग के राष्ट्रीय यूपी के इलाहाबाद से लेकर बंगाल के हल्दिया तक का सफर जिलावासी तय करेंगे. इस मार्ग से सफर में सुविधा के साथ ही भाड़े से लेकर माल ढुलाई भी सस्ती होगी.

गंगा नदी में जिले में महुली से सिन्हा तक तीन किलोमीटर में रिवर फ्रंट विकसित करने की परियोजना विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन की देखरेख में तैयार किया गया है. इसका प्रस्ताव जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय नई दिल्ली के सचिव को भेजा गया है. इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है लेकिन इसकी डीपीआर बनाने के लिए अभी विभाग की ओर से राशि आवंटित नहीं हुआ है.

3 किलोमीटर में 70 एकड़ जमीन की पड़ेगी जरूरत

रिवर फ्रंट को विकसित करने और अन्य कार्यों के लिए विभाग को 70 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए गंगा के किनारे सरकारी भूमि की उपलब्धता के अलावा आवश्यकता अनुसार जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

Ara News: जानिए क्या होगा फायदा

रिवर स्टेशन बनने से गंगा किनारे बाजार विकसित होगा, रिवर स्टेशन के लिए जमीन का समतलीकरण और अन्य कार्य होंगे. वाहनों एवं यात्रियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. वही गंगा किनारे अलग-अलग श्मशान घाट बनाया जाएगा. छठ व्रतियों के लिए पक्का घाट का निर्माण किया जाएगा. गंगा आरती के लिए घाट का निर्माण किया जाएगा. रिवर फ्रंट जब पूरी तरह से बन जाएगा तब यहां एक बड़ा टूरिस्ट पैलेस का निर्माण होगा.

Share on