ISRO Recruitment : 12वीं पास युवाओं को मिल सकती है ISRO में जॉब, करना होगा यह कोर्स, मिलेंगा लाखों रुपए सैलरी

ISRO Recruitment : इसरो में नौकरी पाना युवाओं का सपना होता है। दुनिया भर में अपनी कामयाबी का डंका इसरो ने बजाया है। हर महीने युवा गूगल पर इसमें नौकरी पाने के लिए सर्च करते हैं लेकिन इसमें नौकरी मिलना इतना आसान नहीं। यहां पर नौकरी पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है।

इसरो में नौकरी पाने के लिए आपको 12वीं मैथ और फिजिक्स विषयों में पास करना होगा। इसके बाद आपको अवायोनिक्स इंजीनियरिंग एस्ट्रोनॉमी या स्पेस इंजीनियरिंग जैसे विश्व के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन का डिग्री लेना होगा। तो आईए जानते हैं इसमें नौकरी लेने के लिए आपको करना होगा कौन सा कोर्स।

ISRO Recruitment : इसरो में जॉब के लिए करना होगा यह course

इसरो में नौकरी के लिए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में साइंस फिजिक्स और मैथ विषय से आपको पढ़ाई करनी होगी। उम्मीदवारों के पास इन सभी सब्जेक्ट के बेसिक नॉलेज अच्छी होनी चाहिए साथ ही 75 परसेंट अंक एग्जाम में लाना होगा।

इसरो IISc, IIT, NIT से पास आउट ग्रैजुएट्स को हर साल यहां नौकरी मिलती है। इसरो में नौकरी के लिए इंजीनियरिंग फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले स्टूडेंट्स को यहां वरीयता दी जाती है।

whatsapp channel

google news

 

IIST में एडमिशन लेकर इसरो में नौकरी पाने का सपना आप आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसरो के द्वारा हर साल IIST के स्टूडेंट्स को साइंटिस्ट के तौर पर नौकरी दी जाती है।

इसरो हर साल ICRB परीक्षा लेता है जिसमें बीई बीटेक बीएससी या डिप्लोमा डिग्री धारक परीक्षा देते हैं। ध्यान रखना होगा कि इसमें कंप्यूटर मैकेनिक या इलेक्ट्रॉनिक सरिता के स्टूडेंट की परीक्षा दे सकते हैं।

जानिए 12वीं के बाद कैसे ज्वाइन कर सकते हैं आप इसरो

आप अगर 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद साइंटिस्ट के तौर परिश्रम में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको इंडियन इंस्टीट्यूट आफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा, यहां से पास आउट होने के बाद आप इसरो में नौकरी पा सकते हैं।

Also Read:मां बनने वाली है रुबीना दिलैक, विदेश में बेबी बंप दिखा शेयर की Good News; देखें तस्वीरें

इसरो में नौकरी पाने के लिए करना होगा यह कोर्स

1-बीटेक इन एवियोनिक्स इंजीनियरिंग
2- बीटेक+एमएस/एमटेक
3- बैचलर्स इन फिजिक्स (BSc Physics)
4- मास्टर्स इन फिजिक्स (MSc Physics)
5- पीएचडी इन फिजिक्स
6- बीटेक इन इंजीनियरिंग फिजिक्स+एमएस इन सॉलिड स्टेट फिजिक्स, एस्ट्रोनॉमी, अर्थ सिस्टम साइंस/ एमटेक इन ऑप्टिकल इंजीनियरिंग
7- बीटेक इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
8- पीएचडी इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
9- मास्टर्स इन एस्ट्रोनॉमी (MSc Astronomy)
10- पीएचडी इन एस्ट्रोनॉमी
11- बीटेक + एमटेक इन इंजीनियरिंग (मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, सीएस)

Share on