काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं केएल राहुल, महंगी कार और घड़ियों के हैं शौकीन, करोड़ों की है कमाई

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लॉर्ड्स में शतक जमाने के बाद लगातार सुर्खियों मे बने हुए हैं। चारो तरफ से उन्हें वाहवाही मिल रही है। शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदी में ओपनिंग करके उन्होंने जीत का झंडा गाड़ दिया। लॉर्ड्स में केएल राहुल ने पहली ही पारी में शानदार प्रदर्शन किया 129 रन बना लिए, उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत को जीत हासिल हुई है। आज हम केएल राहुल की लाइफस्टाइल और उनकी कमाई के बारे में बातने वाले हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे

इतनी है सालाना इनकम

केएल राहुल की सालाना कमाई 25 करोड़ रुपये से भी अधिक है। वे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। आईपीएल में उन्हें पंजाब की टीम से 11 करोड़ रुपये की वेतन मिलती तो वही बीसीसीआई से उन्हें 5 करोड़ रुपये की सैलरी प्राप्त होती है। केएल राहुल कई ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जिससे उन्हें करोड़ों रुपये की कमाई होती है। राहुल विज्ञापन के जरिये भी मोटी कमाई करते हैं। वे अभी प्यूमा, रेड बुल, टाटा और BoAt स्पीकर के लिए विज्ञापन करते हैं।

मंहगी घड़ियों के हैं शौकीन

केएल राहुल के बारे मे एक दिलचस्प बात यह है कि वे भी हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की ही तरह महंगी घड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास हर तरह की शानदार और महंगी घड़ियों का कलेक्शन है। उनकी महँगी घड़ी की लिस्ट मे day-date Rolex (27 लाख रुपये), Panerai (8 लाख रुपये), 18K rose gold Sky-Dweller Rolex (38 लाख रुपये) और Audemars Piguet Royal Oak (19 लाख) जैसी बेशक़ीमती घड़ी शामिल है।

लगजरी कारों के भी है शौकीन

केएल राहुल महँगी कारो का भी काफी शौक रखते है। इस मामले उनकी पसंद महेंद्र सिंह धौनी से मिलती है जो कई तरह महंगी कारों के शौकीन हैं। राहुल के पास जो अत्याधुनिक और महँगी कार है अगर उसकी बात करें तो उनके पास मर्सिडीज और BMW कार है। मर्सिडीज सी43 एएमजी सेडान (Mercedes C43 AMG sedan) केएल राहुल की गैराज की सबसे कीमती कार है, जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इसकी कीमत 75 लाख रुपये है। इस कार की अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह कार 0-100 की रफ्तार महज 4-7 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें 3.0-litre V6 engine लगी है. इसके साथ ही केएल राहुल के पास BMW एससूवी भी है।

whatsapp channel

google news

 
Share on