बिहार: धरती के अंदर से सुनाई दे रही अजीबोगरीब आवाज़, भयभीत होकर लोग करने लगे पूजा अर्चना

बिहार में गया जिले के वजीरगंज व अतरी प्रखंड की सीमा पर स्थित एक खेत के पास से पिछले तीन दिनों से धरती के अंदर से लोगों को एक अजीबोगरीब ध्वनि सुनाई दे। रही है। ताज्जुब की बात यह है कि यह आवाज़ लगातार ही सुनी जा रही लेकिन लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर यह आवाज कैसी है। छोटे बड़े लोगों से लेकर कई तरह के लोगों ने इसे समझने की कोशिश की, लेकिन यह सभी समझ से परे थे। लोगों ने बार बार यहाँ आकर धरती के अंदर से आने वाली आवाज़ को सुना और समझने की कोशिश की, जिसके बाद लोगों का कहना है कि यह आवाज़ गड़गड़ की आवाज है, जैसा कि खौलते हुए गर्म पानी का होता है।

लोग ऐसा बोल रहे

लोगों के बीच यह घटना कौतुहल का विषय बना हुआ है। ज़मीन के अंदर से आ रही आवाज़ को जिसने भी सुना, उनका कहना था कि ऐसा लग रहा है कि धरती के अंदर पानी खौल रहा है। तो वहीं दुसरी तरफ इस अजीबोगरीब आवाज को कुछ लोग आस्था से जोड़ कर देख रहे हैं। जिस स्थान से अजीबोग़रीब आवाज आ रही है, लोग उस स्थल की पूजा अर्चना कर रहे हैं,कोइ पैसे चढ़ा रहा है तो कोई वहां अगरबत्ती भी जला रहा है।

पहले लोगों ने उड़ाया मज़ाक

सबसे पहले गाँव के कुछ लड़कों ने धरती के अंदर से निकलने वाली आवाज को सुना तो उन लड़कों ने पुकार सिंह की जमीन में मामूली गढ्‌ढा खोद दिया, यह जानने के लिए कि क्या इस जगह से सच मे आवाज़ आ रही। लेकिन मामूली सा गड्ढा खोदते ही धरती के अंदर से दबी सी आ रही आवाज तेज हो गई और स्पष्ट सुनाई देने लगी। लड़के आवाज सुन कर थोड़े सहम गए। और यह बात उनके बीच कौतुहल का विषय बन गया। लड़कों ने गांव के अन्य लोगों को इस बारे मे बताया, तो उन्होंने इसे हंसी में उड़ाया।

लेकिन जब बाद में वे मौके पर पहुंचे तो वे भी हक्के बक्के रह गए। गाँव वालों के आश्चर्य का ठिकाना ना रहा, वे सभी धरती अंदर से पानी के खौलने की आवाज सुन चकित हो गए। गांव के कुछ लोग इस घटना मे दैविक श्रद्धा दिखाते हुए देवी-देवता की कृपा कहने लगे तो कोई साइंस का हवाला देते हुए धरती के अंदर होने वाली क्रिया-प्रतिक्रिया को एक हरकत बताने लगा।

whatsapp channel

google news

 

इस पूरी घटना की जानकारी बुधवार के दोपहर को ही अतरी प्रखंड के व गहलौर थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार को दी गई। जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी उस स्थल पर पंहुचे, जहां धरती के अंदर से आवाज़ आ रही थी। जब उन्होंने घत्नास्थल् का मुआयना किया तो वे भी धरती के अंदर से निकल रही आवाज को सुन आश्चर्य में पड़ गए। उन्होंने बताया कि आवाज तो साफ सुनी जा सकती है पर वह आवाज़ कहां से आ रही है यह समझ से परे है। इस बात की ठोस जानकारी कोई भूगर्भ वैज्ञानिक ही दे सकते है।

news soure-news18hindi

Share on