पटना को भी मिल सकता है बुलेट ट्रेन की सौगात, दिल्ली-वाराणसी का पटना तक हो सकता है विस्तार

देश का रेल विभाग राजधानी दिल्‍ली से यूपी के वाराणसी तक हाई स्‍पीड बुलेट ट्रेन के परिचालन पर विचार कर रहा है। अभी यह प्रस्ताव पास नहीं हुआ है। प्रस्ताव पास होने से पहले ही इस प्रोजेक्‍ट को बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) तक विस्‍तार दिए जाने की मांग उठ गई है। बिहार चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से इस मांग को उठाया गया है। इस सम्बन्ध मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि से दिल्ली से वाराणसी तक बुलेट ट्रेन के परिचालन का विस्तार करते हुए इस प्रोजेक्ट मे बिहार की राजधानी पटना को भी शामिल किया जाए।

जनसंख्या के दृष्टिकोण से बिहार देश का तीसरा बड़ा राज्य

बता दें कि चैम्बर कॉमर्स इस मुद्दे पर काफी गंभीर है। चैम्बर की तरफ से देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के साथ ही बिहार के राज्यसभा एवं लोकसभा सदस्यों को भी इस सम्बन्ध मे पत्र लिखा है और उनसे इस बात के लिए अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने स्तर से पटना तक बुलेट ट्रेन के विस्तार की बात प्रधानमंत्री और रेलमंत्री की संज्ञान में लाएं। चैंबर के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली से वाराणसी तक बुलेट ट्रेन चलाने के प्रस्ताव जारी किया गया है। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि बिहार की राजधानी पटना तक इसका विस्तार किया जाए हो क्योंकि जनसंख्या के दृष्टिकोण से बिहार देश का तीसरा बड़ा राज्य है। और यहां के लिए आवागमन के लिए रेल ही प्रमुख साधन है, जिसका उपयोग बिहार के जन सामान्य लोग करते हैं।

Also Read:  बिहार में बदल गया दाखिल खारिज का नियम, अब नहीं चलेगी CO की मनमानी, सरकार ने दिया नया आदेश

आस्था के दृष्टिकोण से भी बिहार महत्वपुर्ण

धार्मिक और आस्था के दृष्टिकोण से भी बिहार एक अत्यंत महत्वपुर्ण राज्य है। यहाँ माता सीता, भगवान महावीर और गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तथा भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली है। यह सभी पंथ के लोगों के आस्था का केंद्र है। सिख, हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म के अनुयायी दिल्ली से यहां की यात्रा करते हैं तो वहीं गया में देश- विदेश से हिंदू पंथ के लोग फल्गु नदी के तट पर पितरों का तर्पण करने आते हैं। व्यापार, धार्मिक अनुष्ठान, पर्यटन और रोजगार के दृष्टिकोण से बिहार अत्यंत महत्वपूर्ण हैं क्यूँकि बड़ी संख्या मे यहाँ के लोगों का दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश आना- जाना लगा रहता है। अतः दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन का विस्तार पटना तक कर देने से जन सामान्य के साथ ही यहां के उद्यमियों और व्यवसायियों को भी विशेष लाभ होगा।

Share on