Why Not get Married Salman khan : सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान आज लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई है। 57 साल के सलमान खान इस फिल्म में खुद से 25 साल छोटी पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस इस जोड़ी को कितना पसंद करते हैं, यह तो आने वाले हफ्तों में ही पता चलेगा। बता दे सलमान खान अब तक ऑनस्क्रीन इंडस्ट्री की तमाम एक्ट्रेस के साथ रोमांस फरमा चुके हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह अब तक कुवांरे है।
ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में हर सदस्य यह जानने को बेताब है कि आखिर सलमान खान शादी कब करेंगे। वह अब तक कुंवारे क्यों है। ऐसे में फाइनली सलमान खान ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि आखिर वह किसकी वजह से कुंवारे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उस लड़की के नाम को भी जगजाहिर कर दिया है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के साथ सिर्फ ऐसी ड्रेस पहन ही सेट पर महिलायें कर सकती है काम, पलक तिवारी का खुलासा
किसकी वजह से कुंवारे हैं सलमान खान?
दरअसल सलमान खान ने आपने कुंवारे होने की वजह का खुलासा कर दिया है और बताया है कि पूजा की वजह से वह अब तक कुंवारे हैं। अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह पूजा कौन है? तो बता दे कि यह पूजा कोई और नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 की पूजा है। अब बात करते हैं कि सलमान खान ने ऐसा क्यों कहा… तो बता दे कि सलमान खान अपनी और आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान और ड्रीम गर्ल 2 को एक साथ प्रमोट कर रही हैं। यह स्टेटमेंट उनके प्रमोशन का एक अनोखा तरीका है।
View this post on Instagram
सलमान खान के खुलासे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान आयुष्मान खुराना से बेहद रोमांटिक अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह मजा और भी ज्यादा तब बढ़ जाता है, जब अंत में सलमान खान कहते हैं, सारी लड़कियों ने मुझे अंधेरे में ही रखा है।
ये भी पढ़ें- मौत की धमकियों के बाद सलमान खान ने खरीदी बुलेटप्रूफ कार, कीमत जान दंग रह जायेंगे आप
कब रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’
बता दे सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान आज यानी 21 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वही बात आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 की करें तो यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मालूम हो कि आयुश्मान खुराना की पहली फिल्म ड्रीम गर्ल सुपरहिट रही थी। ऐसे में ड्रीम गर्ल 2 से भी सभी को यही उम्मीद है।