कैंसर की चौथे स्टेज से पीड़ित ‘KGF’ स्टार, सर्जरी के लिए पैसे ना होने से हर दिन बिगड़ रहे हालात

साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ (KGF) में खासिम चाचा (KGF Fame Khasim Chacha) का किरदार निभाने वाले साउथ के दिग्गज अभिनेता हरीश रॉय (Harish Rai) कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। हरीश रॉय को गले में फोर्थ स्टेज कैंसर है। हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू  (Harish Rai Interview) में अपनी हालत को लेकर बड़ा खुलासा किया था। इस दौरान हरीश राय ने बताया था कि वह पिछले 3 साल से कैंसर से पीड़ित (Harish Rai Suffering From Cancer) है। उनकी फिल्म की शूटिंग के दौरान भी वह इस बीमारी से जूझ रहे थे। अब उनकी हालत हर दिन और ज्यादा खराब होती जा रही है।

KGF Chapter Harish Rai

सर्जरी के लिए नहीं है हरीश राय के पास पैसे

इस इंटरव्यू के दौरान हरीश रॉय ने बताया कि पहले उन्हें थायराइड की परेशानी थी, जिसने बाद में कैंसर का रूप ले लिया। वह पिछले 3 साल से कैंसर से पीड़ित है और हालात इतने खराब हो गए हैं कि उनके पास इलाज कराने के लिए पैसे भी नहीं है। हरीश रॉय ने बताया कि काफी समय तक तो उन्होंने अपनी बीमारी को छुपाए रखा, क्योंकि उन्हें डर था कि अगर उनकी बीमारी के बारे में इंडस्ट्री में पता चल जाएगा तो उनके हाथ से कई सारे प्रोजेक्ट चले जाएंगे। उनके पास पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने अपनी सर्जरी को भी टाल दिया था।

KGF Chapter Harish Rai

whatsapp channel

google news

 

हरीश राय ने बताया कि इस दौरान वह फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल उनका कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया है और हर दिन उनकी हालत और भी ज्यादा खराब होती जा रही है, लेकिन उनके पास सर्जरी कराने के लिए पैसे नहीं है।

KGF Chapter Harish Rai

कई फिल्मों में काम कर चुके है हरीश रॉय

बता दे हरीश रॉय साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ चैप्टर-1 और केजीएफ चैप्टर-2 में रॉकी के चाचा का किरदार निभा चुके हैं। इसके अलावा हरीश रॉय धन धना धन, बेंगलुरु अंडरवर्ल्ड जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक हरीश रॉय पिछले 25 सालों से कन्नड़ सिनेमा में काम कर रहे हैं, लेकिन आज उनकी आर्थिक स्थिति इनती अच्छी नहीं है।

Share on