अब कार में हवा भरवाने की झंझट खत्म, इस सस्ती डिवाइस से हो जायेगा सारा काम

अक्सर देखा गया है कि पेट्रोल पंप की लाइन में उन गाड़ियों की लंबी कतार लगी होती है, जिनके टायरों की हवा निकल गई होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेट्रोल पंप पर फ्री में हवा डाली जाती है। लोग पेट्रोल पंप की लंबी भीड़ में खड़े होकर अपनी गाड़ी के टायरों में हवा डलवाते हैं ताकि पैसे ना लगे, लेकिन इमरजेंसी में हमें मोटर गैरेज में जाना पड़ता है जहां हम पैसे देकर अपनी गाड़ी के टायर में हवा डलवा आते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि मार्केट में एक ऐसी डिवाइस उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से टायर में हवा डाल सकते हैं। आपको अपने टायर में हवा निकलने के बाद कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। इस डिवाइस का नाम  inflator Portronics Vayu है।

Inflator Portronics Vayu की कीमत क्या है?

गाड़ी के टायर में हवा भरने वाली डिवाइस का नाम Portronics Vayu Portable Tyre Inflator है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत सिर्फ 2,899 रुपये है। खास बात ये है कि यह डिवाइस एक मोटर चालक के टूलबॉक्स के लिए एक योग्य अतिरिक्त के रूप में भी उपयोगी साबित होगी। इतनी ही नहीं इस डिवाइस Portronics Vayu की आपकों 12 महीने की वारंटी भी मिलती है।

inflator Portronics Vayu

Inflator Portronics Vayu की खासियत क्या है?

Portronics Vayu का इस्तेमाल कार, साइकिल, मोटरसाइकिल के साथ-साथ गेंद में हवा भरने के लिए किया जाता है। यह डिवाइस सभी आकारों और कार्यक्षमता के कई नोजल के साथ मार्केट में उप्लब्ध है। साथ ही यह डिवाइस प्रेस्टा वाल्व एडेप्टर पर आधारित है। डिवाइस के साथ लगे एलईडी डिस्प्ले के जरिये इसे इस्तेमाल करने वाली यूजर को वस्तु के फुलाए जाने के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। एक 4000mAh की बैटरी वायु को शक्ति प्रदान करती है और यह 50W की पॉवर भी जेनरेट करता है।

whatsapp channel

google news

 

 

Portronics Vayu जब टायर में हवा भरता है तो अपने आप हवा के दवाब का अंदाजा भी लगा लेता है और सीमा तक पहुंचने के बाद अपने आप ही रुक जाता है, हालांकि यूजर चाहे तो इनफ्लेशन प्रोसेस को मैन्युअली भी एडजेस्ट कर सकते हैं। बता दे Portronics Vayu Portable Tyre Inflator डिवाइस भारत में फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइटसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह डिवाइस ऑफलाइन भी मार्केट में उप्ल्बध है।

Share on