Thursday, June 1, 2023

कपिल शर्मा फिर बने पापा, इसबार पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, कपिल ने खुद ट्वीट कर दी खुसखबरी

भारत के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के घर एक नन्हा सा मेहमान आया है उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद कपिल ने ट्वीट कर दी। कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए बताया कि मां और बेटा दोनों एकदम स्वस्थ है। इसके बाद उन्हें हर जगह से बधाइयां मिलने लगी।

कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा नमस्कार आज सुबह हमें आशीर्वाद के रूप में एक बेटे की प्राप्ति हुई है। भगवान के आशीर्वाद से मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं आप सब के प्यार के लिए धन्यवाद आशीर्वाद और प्रार्थना। आप सभी को ढेर सारा प्यार। कपिल और गिन्नी।

कपिल के घर में नए मेहमान आने की खबर से उनके फैंस खुश हैं और वह बच्चे की पहली तस्वीर पाने के लिए बेकरार है। आपको बता दें कि कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी गिन्नी ने पहले बेटी को जन्म दिया था अब उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। माना जा रहा है कि अब कपिल शर्मा का परिवार कंप्लीट हो गया है।

जबसे कपिल शर्मा ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है उसके बाद उन्हें ढेर सारी सारी बधाइयां मिल रही है। पिछले हफ्ते ही कपिल शर्मा ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि उनका शो ऑफ एयर हो रहा है इस पर उनके एक फैन ने सवाल किया तो कपिल शर्मा ने बताया कि अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे के साथ ज्यादा वक्त बिता सके इसलिए उनका सो ऑफ एयर हो रहा है।

whatsapp-group

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,790FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles