Tejas Official Trailer: बीते कई दिनों से कंगना रनौत की फिल्म तेजस के चर्चा जोर-शोर पर है। इस दौरान अब तेजस फिल्म का ट्रेलर को भी रिलीज कर दिया गया है। तेजस का ट्रेलर देखने के बाद फैंस ऐसा बोल रहे हैं कि फिर से क्वीनकंगना की वापसी हो रही है। दरअसल कंगना रनौत की फिल्म तेजस का ट्रेलर काफी दमदार है जिसे देख हर कोई इसकी प्रशंसा कर रहा है।
आज 8 अक्टूबर को वायु सेवा दिवस के अवसर पर कंगना रनौत की फिल्म तेजस का ट्रेलर रिलीज किया गया। इसमें कंगना रनौत को जोशले और शक्तिशाली वायु सेवा पायलट तेजस गिल के रूप में फ़िल्माया गया है।
ये भी पढ़ें- 5 साल बाद श्रीदेवी के मौत का खुला राज, भूख की वजह से गई थी जान, पुलिस ने की बोनी कपूर खूब खातिरदारी
इस फिल्म के हवाई सीन्स और दिल जीतने वाले डायलॉग विशेष रूप से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इसके साथ फिल्म के साउंडट्रैक और प्रभावशाली विजुअल इफेक्ट्स भी इसे काफी दमदार बना रहे हैं। इसके देशभक्ति डायलॉग #BharatKoChhedogeTohChhodengeNahi, भी लोगों के अंदर आग लगा रहा है।
यहाँ देखें- Tejas Official Trailer:-
कब रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’
‘तेजस’ का ट्रेलर को देख तो इसमें कंगना रनौत बेहद ही गंभीर और बहादुर किरदार में नजर आ रही है। यह फिल्म सिनेमाघर में 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर को ही देख फैंस इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे। वहीं कुछ लोग ट्रेलर को देखकर ही कंगना रनौत को नेशनल अवार्ड मिलने की बात भी कह रहे हैं। आरएसपी द्वारा निर्मित इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका निभा रही है। यह फिल्म सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखी गई है जो कि रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है।
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai की भौजाई है बोल्डनेस क्वीन, Shrima Rai के आगे फीकी है बॉलीवुड बालायें; देखें Photos