Tuesday, October 3, 2023

मात्र 15 साल की उम्र में बागी बन गईं थीं कंगना रणौत, कहा- पापा थप्पड़ मारने जा रहे थे तो मैंने भी …

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती है। कंगना रनौत पंगा गर्ल के नाम से भी मशहूर है अक्सर सोशल मीडिया पर वह किसी ना किसी से पंगा लेते ही रहती है। हाल ही में कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिए बताया कि वह 15 साल की उम्र में ही बागी बन गई थी।

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे पिता के पास लाइसेंसी राइफल हैं। मेरे पिता बचपन में डांटते नहीं बल्कि दहाड़ते थे। उनकी बात सुनकर मैं कांपने लगती थी, अपनी जवानी में वह कॉलेज में लड़ाई करवाने के लिए मशहूर थे।इस वजह से उन्हें डॉन माना जाता था। जब मैं 15 साल की थी तो मेरी उन से लड़ाई हुई और मैंने घर छोड़ दिया। मैं उसी वक्त 15 साल की एक बागी राजपूत महिला बन गई।

पापा डॉक्टर बनाना चाहते थे

इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे पापा मुझे मुझे दुनिया का सबसे अच्छा डॉक्टर बनाना चाहते थे। उन्होंने सोचा कि वह मुझे सबसे अच्छे संस्थानों में शिक्षा देकर एक क्रांतिकारी पापा बन रहे हैं। जब मैंने स्कूल जाने से इनकार कर दिया तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारने की कोशिश की, मैंने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें कहा कि अगर तुम मुझे थप्पड़ मारोगे तो मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगी।

whatsapp

इसके बाद कंगना रनौत ने ट्वीट में आगे लिखा यह हमारे रिश्ते का अंत था, इसके बाद सब कुछ बदल गया था। उन्होंने मुझे देखा, फिर मेरी मां को देखा और कमरे से चले गये। मुझे पता था कि मैंने रेखा को पार कर लिया था और फिर मैने उन्हें कभी वापस नहीं पाया।

सोशल मीडिया पर बयानो से सुर्खियां मे रहती है

गौरतलब है कि कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रही है। इतना ही नहीं कंगना रनौत ने कई बॉलीवुड अभिनेताओं और राजनेताओं से भी पंगा लिया है। हाल ही में कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके कांग्रेस नेता सुखदेव पांसे ने कंगना को गुस्से में नाचने गाने वाली बता दिया था। कंगना रनौत किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय लगातार सोशल मीडिया पर रख रही हैं।

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles