जेठालाल सोने के लिए जा रहा था तभी, दया- जरा मेरा मोबाइल आप चार्जिंग पे लगा दीजिये….

आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’ अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का  पिटारा लेकरआते रहता  है ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स

Jokes-1

पप्पू एक बार रेलवे में इंटरव्यू देने गया,

बॉस –बताओ अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो फिर तुम क्या करोगे,

पप्पू- तुरंत लाल झंडा दिखा दूंगा,

बॉस- अगर तुम्हारे पास झंडा नहीं रहा तो,

पप्पू-तो फिर टॉर्च दिखा दूंगा,

बॉस- अगर टॉर्च भी पास मे नहीं रहा तो ?

पप्पू- मैं अपनी लाल शर्ट को ही उतार कर दिखा दूंगा,

बॉस- और अगर तुम्हारी शर्ट भी लाल ना रही तो ?

पप्पू- तो फिर मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके वहाँ बुलाऊंगा,

बॉस-अच्छा वो क्यों ?

पप्पू -क्योंकि उसने पहले कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी है ।

Jokes-2

Jokes-3

एक लड़का (दूसरे लड़के से): यार पता है कुछ लड़कियां एग्जाम देने के लिए भी

इतना सज संवर कर एक्जाम हाल आती हैं…

की समझ ही नहीं आता कि खुद पास होने आई हैं या फिर दूसरों को फेल कराने!

Jokes-4

एक बिहारी इंजीनियर मच्छरदानी लगा कर अपने बेड पर लेटा हुआ था,

उसने देखा उसकी मच्छरदानी में एक छेद है ।

और मच्छर उस छेद से बार-बार उसके अंदर घुस जाते थे।

यह देख इंजीनियर बेहद परेशान हो गया ।

उसने तुरंत मच्छरदानी में एक और छेद किया और

आर-पार कर उन दोनो छेदों में एक पाइप डाल दिया।

अब सारे मच्छर परेशानहो गए. वे एक तरफ से घुसते हैं और फिर दूसरी तरफ से निकल जाते हैं।

Jokes-5

टीचर: मैं तुम्हें दो वाक्य दूंगा, आपको उन दोनों मे से अंतर बताना है।

1. उसने बर्तन धोए।

2. उसे बर्तन धोने पड़े।

संजू: सर जी , पहले वाले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और

दूसरे वाले  में विवाहित है।

Jokes-7

पत्नी: आज मेरी तबीयत कुछ खराब जैसी लग रही है।

पति: ओह नो, मैंने तो सोच था कि आज काफी बाहर चलकर डिनर करेंगे।

पत्नी: अरे मैं तो मजाक मे बोली थी।

पति: अच्छा तो सुनो, अब उठो और जाकर खाना बनाओ, मुझे काफी भूख लग रही है।

Jokes-8

Jokes-9

औरतों की आज तक की सबसे बड़ी समस्या क्या होती है!!

जब वह बहु बनती है तब उसे सास अच्छी नहीं मिलती

और जब वह सास बनती है,तब उसे बहु अच्छी नहीं मिलती !!

Jokes-10

साड़ी की दुकान में महिलाओं बस 2 ही बाते कहती है …..

इसी डिजाइन में आप भाई साहब कोई दूसरा कलर दिखाईये  

और इसी कलर में दूसरा डिजाइन कोई दिखाईये भैया।

Jokes-11

चुन्नु-अगर तुम्हारी बीवी को भूत पकड़ ले, तो आप फिर क्या करोगे?

मुन्नू:भाई मुझे क्या करना है,

इसमे तो गलती भूत की है ना,  खुद भुगतेगा।

Jokes-12

भगवान को दियेड़ो सब है हुमरो पास ,

दौलत भी है, इज्जतो है,शोहरत भी  है,

तातो पाणी (Hot water) भी है पर ई नहाणे की इच्छा ना है ।

Jokes-13

Jokes-14

पप्पू जिस भी लड़की को प्रपोस करता था ,

वो थप्पड़ मार के उसे रिजेक्ट कर देती

पप्पू गुस्से में एक दिन साधु के पास गया

वहां पर 3 साधु 3 चटाई बिछा के बैठे हुए थे

पप्पू- महाराज मेरी एक दुविधा का अंत करो

बाबा- बताओ क्या परेशानी है बच्चा तुम्हें

पप्पू- बाबा मुझसे कोई लड़की पटती ही नि है

बाबा अपने छोटे वाले बाबा से बोला-सुनो अपने बगल में एक और चटाई बिछा दे

कल से ये लड़का भी यहीं बैठेगा

Jokes-14

शादी के अगले दिन ही एक पति अपनी बीवी को पीटने लगा…

लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो इस बेचारी को?

पति बोला- इसने मेरी चाय में एक ताबीज डाला है, वह मुझे वश में करना चाहती है ।

मुझे मेरी मां से वह दूर करना चाहती है।

बीवी रोते हुए गुस्से में कहा , वो ताबीज नहीं है बल्कि टी बैग है।

Leave a Comment