जमशेदपुर की बच्ची ने 1 लाख 20 हजार रुपये में बेचे 12 आम, अब फोन खरीद कर रही ऑनलाइन पढ़ाई

जिन्दगी का कौन सा लम्हा जिन्दगी ही बदल देगा, इसकी खबर किसी को नहीं होती, लेकिन इंसान कि जिन्दगी मे कभी कभी ऐसा खुशनसीब पल आता है, जिसकी उसने कभी कल्पना भी ना की हो। जमशेदपुर की रहनेवाली बच्ची तुलसी कुमारी को ज़रा भी भान नहीं था एक रोज़ 12 आम उसकी जिन्दगी ही बदल देगी। सोशल मिडिया पर अब यह खबर खूब वायरल हो रही है।

कोरोना और लॉक डाउन मे शिक्षा व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है, और कई ऐसे बच्चे जो किसी तरह अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए थे उन्हें पढ़ाई छोड़ने कि नौबत आ गई। आर्थिक रूप से संघर्षरत वर्ग के बच्चे मुश्किल से ही इस लॉक डाउन मे अपनी पढ़ाई जारी रख पाए। आठ साल की तुलसी भी उन बच्चों मे से एक थी जिसके पास ऑनलाइन कक्षा अटेंड करने के लिए स्मार्टफोन नहीं था, और उसकी पढ़ाई छूट गई थी।

तुलसी कुमारी के लिए नरेन्द्र हेते किसी फरिश्ते से कम नहीं है। नरेन्द्र हेते ही वह शख्स हैं जिन्होंने तुलसी कि टूटी उम्मीदो को फिर से हौसले का उड़ान दिया है। उन्होंने बच्ची से 12 आम एक लाख बीस हज़ार रुपए मे खरीदा है। 10000 रूपये प्रति आम कि दर से 12 आम के 1 लाख बीस हज़ार रुपए ने आठ साल कि बच्ची तुलसी कि आँखों मे नई चमक दी है।

नरेन्द्र हेते फरिश्ता बन कर आए

तुलसी ने इन पैसों से एक स्मार्टफोन लिया है ताकि वाह ऑनलाइन कक्षा अटेंड कर सके। वह कहती है कि अब उसे आम नहीं बेचने पड़ेंगे और वह पढ़ाई कर सकेगी। उसे नहीं पता था कि उसके 12 आम इतने मीठे होंगे। तुलसी को स्मार्टफोन के साथ ही दो साल का इंटरनेट भी मुहैया कराया गया है। तुलसी के पिता श्री माल कुमार ने नरेन्द्र हेते का आभार करते हुए कहा कि ऐसे खराब समय मे वे उनके लिए भगवान बनकर आए, अब उनकी बेटी आगे पढ़ाई जारी रख सकेगी। माँ पद्धिनि देवी ने भी नरेन्द्र हेते का शुक्रिया अदा किया है। नरेन्द्र हेते वैल्युएबल एडुटेंमेंट कंपनी के वाइस चेयर्मेन हैं। सोशल मिडिया पर वायरल घटना के बाद वे और उनके पुत्र अमेया हेते बच्ची की मदद को आगे आए थे।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment