Train News: होली से पहले रेलवे की बड़ी सौगात, आज से चलेंगी कई ट्रेनें, देखें रूट

होली का महापर्व आने वाला है, ऐसे में अपने घर की राह जाने का मन बना रहे लोगों को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ी सौगात देने का फैसला किया है। दरअसल कोहरे के कारण बंद पड़े कई यात्री ट्रेनों (Passenger Train) का परिचालन मंगलवार यानी 1 मार्च से फिर से शुरू किया जा रहा है। बता दे इन ट्रेनों के दोबारा पटरी पर दौड़ने से देहरादून (Dehradun), बिहार, (Bihar) वाराणसी (Varansi), हरिद्वार (Haridwar) जाने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिलेगी। होली के मौके पर यह लोग एक से दूसरी जगह आसानी से आवागमन कर सकते हैं।

Indian Railway

फिर से पटरी पर दौड़ेंगी यात्री ट्रेनें

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने कोहरे के कारण इन सेवाओं को बंद कर दिया था। सेवा से हटाए गए यात्री ट्रेनों के परिचालन को 1 मार्च से दोबारा शुरू किया जा रहा है। बता दे फिलहाल इन ट्रेनों के टाइम टेबल को लेकर किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की माने तो यह अपने निर्धारित टाइम पर ही दोबारा चलेगी। इनके लिए आप रेलवे काउंटर या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।

Indian Railway

whatsapp channel

google news

 

इन रूटों पर 1 मार्च से दौड़ेगी ट्रेनें

बता दे भारतीय रेलवे ने लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, वाराणसी बरेली एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस का परिचालन 1 मार्च से शुरू करने का फैसला किया है। कोहरे के कारण ट्रेनें रोक दी गई थी, लेकिन अब 1 मार्च से एक बार फिर से पटरी पर दौड़ेगी। इसके दोबारा से चलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इन ट्रेनों की सेवा को दोबारा शुरू करते हुए वाराणसी, हरिद्वार, छपरा, देहरादून, आगरा जाने का सफर अब आसान हो जाएगा। इससे न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि साथ ही इससे जुड़े दूसरे व्यापारियों को भी इसका लाभ होगा।

Indian Railway

इन ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि बता दें रेलवे ने यह फैसला सुरक्षा के लिहाज से लिया था। वहीं अब इनके दोबारा परिचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें भारतीय रेलवे हर साल 1 दिसंबर से कोहरे के चलते लखनऊ से चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा देता है। साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला जाता है। वही रेलवे ने पटना-कोटा एक्सप्रेस  का रूट भी बदल दिया था, जिसे अब 1 मार्च से नियमित रूप से चलाया जाएगा।

Indian Railway

इसके साथ ही रेलवे बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस और जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस के परिचालन को भी 1 मार्च से बाहर करने का फैसला किया गया है। यह सभी अपने-अपने रूट पर निर्धारित समय सीमा के आधार पर चल सकती है।

Share on