कम खर्च में करें लेह लद्दाख की सैर, गर्मियों में करें पहाड़ों पर मजा, बेहद शानदार है यह पैकेज

IRCTC Ladakh Tour: गर्मियों के दिनों में लोग अपने परिवार के साथ घूमने के लिए पहाड़ों पर जाना चाहते हैं. आप भी अगर अपने परिवार के साथ लेह लद्दाख घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी का यह शानदार टूर पैकेज आपके काम आ सकता है.

आईआरसीटीसी ने लेह लद्दाख के सैर के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आप कम खर्च में बर्फीले पहाड़ियों पर मजा कर सकते हैं. इस टूर पैकेज का नाम है Exotic Ladakh.

मुंबई से शुरू होगी टूर पैकेज(IRCTC Ladakh Tour)

आपको बता दे स्टोर पैकेज की शुरुआत मुंबई से होने वाली है और यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है. इसमें सभी सैलानियों को मुंबई से ले आने जाने के लिए फ्लाइट का टिकट मिलेगा. स्टोर पैकेज का लुफ्त आप 20 से 26मई,27 से 2 जून, 10 से 16 जून और 24 से 30 जून 2024 के बीच उठा सकते हैं.

7 दिन का है टूर पैकेज

आपको बता दे यार टूर पैकेज 7 दिन और 6 रात का है. इस दौरान आपको ले शाम वाली नुब्रा पैंगोंग और तुरुतुक की सैर करने का मौका मिलेगा. स्टोर पैकेज में पैंगोंग झील के पास यात्रियों को ठहरने के लिए टेंट में मौका मिलेगा और इस पैकेज में सैलानी को कुछ ब्रेकफास्ट चलेंगे 6 डिनर की सुविधा दी जाएगी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

इस टूर में सैलानियों को टूर गाइड और ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिया जाएगा. लेह लद्दाख टूर पैकेज में सिंगल ऑक्युपेंसी में 64500 प्रति व्यक्ति दो लोगों को 59500 और तीन लोगों को 58900 रुपए के हिसाब से शुल्क देना होगा. यह टूर पैकेज आपके लिए बेहद ही खास है.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

Share on