इन दिनों एक महिला आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma) को नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर (Bastar) जिले में नक्सल ऑपरेशन की कमान संभालने को दिया गया है। वे इस जिम्मेदारी को बखूबी संभाल रही हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होती रहती है। उनकी कार्यशैली की फैन बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी हो गई और उन्होने आईपीएस अंकिता शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें असली हीरोइन बताया है। आपको बता दें कि अंकिता शर्मा की पहचान एक दबंग और दमदार ऑफिसर के रूप में की जाती है। वे अपने कामों के अलावा लुक को भी लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कई सारे स्टाइलिश फोटोज देखे जा सकते हैं।
रवीना टंडन बोलीं- ये हैं असली हीरोइन
एक सोशल मीडिया यूजर ने आईपीएस अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma) की फोटो साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘बस्तर में पहली बार नक्सल ऑपरेशन की कमान महिला आईपीएस के हाथों में है।’ मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इसे रीट्वीट किया और लिखा कि, ‘True Blue Blooded Heroines. .दिलचस्प बात यह है कि रवीना टंडन के इस ट्वीट पर खुद अंकिता शर्मा ने भी कमेंट करके धन्यवाद कहा है।
अंकिता रविवार को बन जाती हैं टीचर
आईपीएस अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) उन युवाओं की मदद के लिए भी जानी जाती हैं, जो कुछ कर गुजरने की ललक रखते है। अंकिता पूरे सप्ताह ड्यूटी करती है पर रविवार के दिन वे टीचर की भूमिका निभाती है और अपने ऑफिस में वैसे क20-25 युवाओं को पढ़ाने का काम करती हैं जो लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि इनमें से अधिकतर युवा महंगे कोचिंग की फीस वहन करने में सक्षम नहीं हैं।
दुर्ग के छोटे गांव से हैं अंकिता
आईपीएस अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) फिलहाल छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर (Bastar) में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट (ASP) पद पर कार्यरत हैं, वे इन दिनों नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाले हुई हैं। अंकिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक छोटे से गांव की निवासी हैं। उल्लेखनीय है कि अपनी आरम्भिक शिक्षा उन्होंने सरकारी स्कूल से पूरी की है।
बचपन से बनना चाहती थीं आईपीएस
DNA की रिपोर्ट से यह जानकारी प्राप्त हुई कि अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) ने इंटरव्यू में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया था कि आईपीएस बनना उनके बचपन का सपना था, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी ना कोई मार्गदर्शन था, जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
2018 में मिली सफलता
अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) का 2018 में तीसरे अटैम्प्ट था, और इस बार उन्हें कामयाबी मिल ही गई। यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) में उन्हें 203वीं रैंक मिला और उनके आईपीएस बनने का सपना पूरा हुआ, इसके साथ ही वे होम कैडर पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस बन चुकी हैं।
एमबीए करने के बाद की यूपीएससी की तैयारी
अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) ने ग्रेजुएशन पुरा करने के बाद एमबीए किया और फिर यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं। यहाँ वे सिर्फ छह महीने तक ही पढ़ाई की और फिर घर वापस आकर सेल्फ स्टडी शुरू कर दी।
तैयारी के दौरान हो गई थी शादी
अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) बताती हैं कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही उनकी शादी भी हो गई ,उनके पति विवेकानंद शुक्ला आर्मी में मेजर है और फिलहाल मुंबई में पोस्टेड हैं। पति के साथ रहते हुए वे जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, झांसी जैसे शहरों में रहीं और उनको यूपीएससी की परीक्षा में दो बार असफलता मिली, लेकिन तीसरी बार में उन्हें कामयाबी मिल गई।
घुड़सवारी और बैडमिंटन का शौक
अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) बताती हैं कि उन्हें घुड़सवारी और बैडमिंटन का काफी शौक हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी घुड़सवाड़ी की फोटो देखी जा सकती है। पिछले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में ने परेड का नेतृत्व करके छत्तीसगढ़ के इतिहास में गणतंत्र दिवस परेड की कमान संभालने वाली पहली महिला पुलिस अधकारी बनने का खिताब हासिल किया।
अपराध पर लगाया नियंत्रण
अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) एक सख्त ऑफिसर हैं, उन्होंने रायपुर में नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पद रहते क्राइम को कंट्रोल किया।
महिला नेता से विवाद के बाद चर्चा
अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) का मानना है कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं और उन्होंने लोगों की सेवा करने के लिए जो वर्दी पहनी है, उसकी जिम्मेदारी को बखूबी निभायेंगी। इस साल फरवरी की ही बात है, जब नियम कानून को लेकर एक महिला नेता से उनकी हो गई थीं। सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हुआ और लोगों ने उनकी खूब तारीफ की थी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024