मार्केट में आ रहा अबतक का सबसे सस्ता आईफोन iPhone SE 4, जानिए कब होगा लांच

iphone se 4 launch date:आईफोन्स के मोबाइल काफी महंगे होते हैं और शायद यही कारण है कि हर कोई इस मोबाइल को नहीं खरीद पाता है। पर यदि आप किफायती आईफोन लेने की सोच रहे हैं तब आपका ड्रीम काफी जल्द पूरा होने वाला है। जल्द ही  टेक दिग्गज एप्पल अभी तक का सबसे किफायती आईफोन पेश करने जा रही है। इस सस्ता आईफोन का नाम iPhone SE 4 है। बीते काफी वक्त से iPhone SE 4 के बारे में अपडेट सामने आ रही है। आईफोन्स लवर्स को इस सस्ते वेरिएंट का बेसब्री से इंतजार है।

बताते चलें कि आईफोन SE 4 को साल 2025 तक पेश कर सकती है। iPhone SE 4 में ग्राहकों को आईफोन XR की तरह ही ऑल स्क्रीन डिजाइन दिया जा सकता है। मालूम हो कि कंपनी ने बीते वर्ष मार्च में आईफोन एसई का तीसरा वर्जन पेश किया था। पहले संभावना थी कि एप्पल साल 2024 में आईफोन SE के चौथे वेरिएंट को पेश करेगा, मगर अब इसके लिए लोगों को बहुत इंतजार करना पड़ सकता है।

इस कारण से लॉन्चिंग में हो रहा विलंब (iphone se 4 launch date)

फिलहाल आईफोन SE 4 के लॉन्च में विलंब का वजह मालूम नहीं चल पाया है मगर कहां जा रहा है कि 5G मॉडम में कुछ दिक्कतों के चलते हैं इसकी लॉन्चिंग में विलंब होगा। कहा जा रहा है कि आईफोन 14 की तरह iPhone SE 4 को कंपनी डिजाइन कर सकती है। इस स्मार्टफोन में फ्लैट एजेज के साथ ही 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है। बताते चलें कि एप्पल तकरीबन हर दूसरे साल SE मॉडल का नया आईफोन पेश करती है। कंपनी SE वेरिएंट की 3 वेरिएंट को पेश कर चुकी है।

iPhone SE 2022 की खासियत

बता दें कि पिछले साल  iPhone SE मॉडल को लॉन्च किया गया था। इसमें कंपनी ने 256GB तक स्टोरेज दी थी। आईफोन SE 2022 को कंपनी A15 बायोनिक चिपसेट दी थी, जिसमें 4.7 इंच का एचडी रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। रियर साइड में 12 एमपी का सिंगल कैमरा मिलता है।  वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आगे में 7 एमपी का कैमरा दिया गया है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन कोई लगा गया चूना तो जल्दी से डायल करें ये नंबर, वापस आ जाएगा आपका पैसा

Share on