Thursday, November 30, 2023

‘आयरन मैन’ टाइटल जीतकर भारत का परचम लहराने वाले भारत के पहले अफसर: IPS कृष्‍ण प्रकाश

हमारे देश के आईपीएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. क्योंकि उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने आयरन मैन का खिताब अपने नाम दर्ज कराया है. इस वजह से कृष्ण प्रकाश का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज  किया गया है.

इसके साथ ही आईपीएस कृष्ण प्रकाश ऐसे सरकारी अधिकारी बन गए हैं जिन्होंने दुनिया के सबसे मुश्किल रेस में एक पार की है. आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश ने साल 2017 में आयरनमैन ट्रायथलॉन को पूरा किया था.

इस प्रतियोगिता के तहत आयरन मैन ट्रायथलॉन में एक दिन में प्रतिभागी को 3.8 किमी की स्‍वीमिंग, 180.2 किमी लंबी साइक्लिंग और 42.2 किमी लंबी दौड़ तय करनी होती है. इन सभी प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी को 16 से 17 घंटे का समय दिया जाता है. आखिरकार आईपीएस कृष्ण प्रकाश ने तय समय में लंबी दौड़ के मानक को पूरा किया.

 
whatsapp channel

उन्होंने यह जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए दी और इसके साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की. आपको बता दें कि आईपीएस कृष्ण प्रकाश इस समय पिंपरी चिंचवड के पुलिस कमिश्नर है.

इनकी सफलता पर लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इसके साथ ही पूरे देश को उनके इस सफलता पर गर्व है.

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles