भारतीय रेल में अब यात्री कम किराये में AC का सफर कर सकेंगे। रेलवे बुधवार को पहला वातानूकूलित (AC) थ्री-टियर किफायती श्रेणी (Economy Class) सामने लेकर आया है। रेल मंत्रालय ने इसे दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन एसी यात्रा करार दिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस कोच को थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के बीच की कैटेगरी बताया जा रहा है।
इस नए कोच की डिजाइन पर अक्टूबर 2020 से अनवरत काम हुआ। इसे रेल कोच फैक्टरी कपूरथला से आगामी परीक्षण के लिए लखनऊ की रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन में लाया जा रहा है। कोच के इस नए डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है।
नए Economy AC Coach के कुछ खास फीचर
- नए कोच में बर्थ की संख्या 72 से बढ़ाकर 83 कर दी गई है
- आरामदायक सिट Fold होने वाली खाने की टेबल जैसे और भी कई नए फीचर जुड़े
- यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस कोच में कई बदलाव किए गए हैं जैसे मैगजीन और पानी की बोतल के लिए होल्डर, फोन
- इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को नीचे कर दिया गया है जिससे 11 पैसेंजर के लिए जगह बन सके
- नए डिज़ाइन के तहत हर कोच में विशेष वर्ग के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था है।
Latest posts by Satish Rana (see all)
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022