रेलवे लगा रहा ‘B’ श्रेणी के कोच की जगह ‘M’ श्रेणी के कोच, सस्ता होगा अब आपका सफर; जाने कैसे?

Indian Railway: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में अगर आप ट्रेन के थर्ड एसी में रिजर्वेशन करवाते हैं और थर्ड एसी में आपका कोच नंबर भी श्रेणी का होता है, तो यह खबर आपके लिए काम की है। दरअसल अब आपको यह कोच श्रेणी ट्रेन में नहीं मिलेगी, क्योंकि अब ट्रेन में ‘B’ भी श्रेणी की जगह ‘M’ श्रेणी के नंबर जैसे M1, M2, M3 लगाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने भोपाल रेल मंडल कि 3 ट्रेनों में थर्ड एसी की जगह थर्ड एसी ‘M’ कोच जोड़ दिए हैं, जिनमें 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस का नाम शामिल है।

वापस मिलेगा 5 से 6% का किराया

वही इस बदलाव को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि इसके लिए यात्रियों को मोबाइल पर एसएमएस से जानकारी भी भेजी जा रही है। इसी के साथ यात्रियों का 5 या 6 प्रतिशत का किराया भी वापिस किया जाएगा। इस व्यवस्था को लेकर भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने यह बताया कि जिन यात्रियों के काउंटर पर डिजिटल पेमेंट से भुगतान किया गया है या फिर ई-टिकट बनवाए गए हैं, वह बची हुई राशि उनके खाते में जल्द पहुंचा दी जाएगी। वहीं जिन यात्रियों ने कैश लेकर टिकट खरीदा है, वह यात्री डेस्टिनेशन स्टेशन पर पहुंचकर अपनी 5 से 6% की एक्स्ट्रा किराए की राशि को वापस ले सकते हैं। बता दें थर्ड एसी में 72 सीट होती है। वहीं थर्ड एसी इक्नॉमी कोच में 80 सीट होती है। इन सभी के पास से 6% किराए को वापस लौटाया जाएगा।

इन 3 श्रेणियों में बदली गई व्यवस्था

रेलवे की ओर से किए गए इस बदलाव को लेकर सूबेदार सिंह का कहना है कि भोपाल मंडल से शुरू होने वाली 3 ट्रेनों में एसी 3 इकोनामी कोच की सुविधा शुरू की गई है। इस दौरान गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस में थर्ड एसी B7 के स्थान पर अब कोच लगाया जाएगा। इन गाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में आरक्षण करा चुके यात्रियों को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच में आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी के B3, B6, B7, B8 के स्थान पर थर्ड एसी इकनोमिक कोच M1, M2, M3 लगाए जाएंगे।

सूचना को साझा करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि इसके बारे में सभी यात्रियों को भी सूचित किया जा रहा है। सभी के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर इससे जुड़ी जानकारी भेजी जा रही है, ताकि किसी भ्रम की स्थिति में यात्री गलती ना कर बैठे।

whatsapp channel

google news

 

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में यह व्यवस्था 1 अगस्त से 12155 रानी कमलावती-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में 26 जुलाई से और 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस में 21 जुलाई से आरक्षण कराने वाले यात्रियों को यह बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद की तारीखों पर आरक्षण इकनोमिक कोच के मुताबिक ही होगा।

Share on