बिहार से दिल्ली के बीच एक चली ये स्पेशल ट्रेन, कटिहार-बेतिया-मोतिहारी के रास्ते देखें क्या आपके रूट पर दौड़ेगी

बिहार (Bihar) के रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बिहार से दिल्ली के लिए एक और स्पेशल ट्रेन (Bihar To Delhi Special Train) का परिचालन होने जा रहा है। बिहार से दिल्ली के बीच यह स्पेशल ट्रेन 14 तारीख से चलेगी। जानकारी के मुताबिक जल्द ही बिहार के कटिहार से बेतिया के रास्ते दिल्ली तक चंपारण हमसफर ट्रेन (Humsafar Express Train) का परिचालन शुरू होगा। इस संदर्भ में रेल प्रशासन की ओर से पत्र जारी कर दिया है।

Humsafar Express Train

हमसफर एक्सप्रेस का रूट क्या है

पत्र जारी कर कहा गया है कि ट्रेन संख्या-15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन इसी महीने की 14 तारीख से सप्ताह के हर सोमवार और गुरुवार के दिन कटिहार से खुलेगी। यह ट्रेन कटिहार से सुबह के 7:50 बजे खुलेगी और मोतिहारी दोपहर के 2:01 बजे एवं बेतिया 2:37 बजे और नरकटियागंज 3 बजकर 32 मिनट में पहुंचेगी, जबकि अगले ही दिन गंतव्य स्थान दिल्ली 11:45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 15 जुलाई को ट्रेन संख्या-55706 बनकर सप्ताह के हर मंगलवार और शुक्रवार को पुरानी दिल्ली से 4:45 बजे कटिहार के लिए खुलेगी। अगले दिन नरकटियागंज 9:00 बजे, बेतिया 9:32 बजे और मोतिहारी 10:05 बजे वहीं शाम 6:35 बजे कटिहार पहुंचेगी।

Humsafar Express Train

whatsapp channel

google news

 

बिहार से दिल्ली की पटरी पर दौड़ेगी हमसफर

बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने से बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। बिहार से दिल्ली जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ होती है। हालात इस कदर खराब होते हैं कि यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए दो-तीन महीना पहले ही टिकट बुक करानी पड़ती है। यहीं स्थिति बिहार के हर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों की है।

Humsafar Express Train

बता दें रोजाना दर्जनभर ट्रेन बिहार से दिल्ली जाती है। इसके बावजूद भी इसमें सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ कम नहीं होती। वेटिंग टिकट के लिए भी यात्रियों को जद्दोजहद झेलनी पड़ती है। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलेगी। रेलवे ने इससे पहले भी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गर्मी के दिनों में कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। 

Share on