बिना टिकट यात्रा करने पर कितना फाइन लग सकता है TTE ? जानिए क्या कहता है रेलवे का कानून

Indian Railway Rules: हमारे देश में अधिकतर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. ट्रेन से यात्रा करना काफी सुविधाजनक होता है. यात्रा चाहे दूर की हो या नजदीक की लोग ट्रेन से ही यात्रा करना सही समझते हैं. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि हमें इमरजेंसी में यात्रा करना पड़ता है और हमारे पास टिकट नहीं होता है. ऐसे में टीटी हमें पकड़ लेता है. क्या आपको पता है अगर आप बिना टिकट पकड़े जाते हैं तो TTE आपसे मर्जी के हिसाब से पैसा नहीं वसूल सकता.

यात्रा के लिए सुविधाजनक माना जाता है ट्रेन (Indian Railway Rules)

भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जिसके पास सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. एक कोने से देश के दूसरे कोने तक जाने के लिए आप ट्रेनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. यही वजह है कि बड़े पैमाने पर लोग ट्रेनों से यात्रा करते हैं. ट्रेन से यात्रा करना काफी आसान और किफायती होता है.

कई बार ऐसा होता है ट्रेन में टिकट बुक करते हुए आपको लंबी वेटिंग लिस्ट मिलती है. कुछ मौकों पर हमें टिकट नहीं मिल पाता है. अगर आपको किसी कारण से इमरजेंसी में यात्रा करना पड़ जाए और ऐसे में आपके पास टिकट न हो तो आपपर जुर्माना लग जाएगा.

घबराने की नहीं है जरूरत

हालांकि इस कंडीशन में आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आप TTE से बात कर सकते हैं. TTE आपसे मनमाना किराया नहीं वसूल सकता है. अक्सर लोगों को जानकारी नहीं होती है कि कितना जुर्माना लगता है और TTE उनसे मनमाना किराया वसूल लेता है.

whatsapp channel

google news

 

आपको बता दे की रेलवे के नियम के अनुसार TTE आपसे सिर्फ यात्रा का पूरा टिकट चार्ज और ₹250 का जुर्माना ले सकता है. अपनी मर्जी से कोई और जुर्माना नहीं ले सकता है.

Share on