Indian Railways: अब इंटरसिटी के जगह चलेगी वंदे भारत ट्रेन, कम भाड़ा मे लेंगें हाई क्लास मे मज़ा !

भारतीय रेलवे (Indian Railway) से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार बदलाव करता रहता है। वहीं बढ़ती सुविधाओं के साथ यात्रियों को न सिर्फ सहूलियत मिलती है, बल्कि साथ ही उनका सफर भी आसान हो जाता है। इस कड़ी में रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने अब रात में सफर करने वाले अपने यात्रियों के सुविधाओं के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया है। साथ ही इन नए नियम को रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

Vande Bharat Express

शताब्दी और इंटरसिटी को रिप्लेस करेगी वंदे भारत

रेलवे बोर्ड की तरफ से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जो नए नियम बनाए गए हैं उसके मद्देनजर इंटरसिटी (Intercity), शताब्दी (Shatabdi Express) और जन शताब्दी ट्रेन (Jan Shatabdi Express) को लेकर रेलवे विभाग ने बड़ा फैसला किया है। गौरतलब है कि इन ट्रेनों में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं, ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन तीनों ट्रेनों को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के जरिए रिप्लेस करने की तैयारी विभाग कर रहा है।

Railway Minister Ashwani Vaishnav

whatsapp channel

google news

 

2023 तक बढ़ जाएगा वंदे भारत का आंकड़ा

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक इंटरसिटी शताब्दी और जन शताब्दी ट्रेनों के यात्रियों को अब सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत से सफर करने की सुविधा मिलेगी। इन तीनों ट्रेनों को वंदे भारत से रिप्लेस किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश भर में साल 2023 तक 75 से अधिक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर दी जाएगी।

Vande Bharat Express

क्या है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि इंटरसिटी, शताब्दी और जन शताब्दी ट्रेन से वंदे भारत ट्रेन के रिप्लेस किया जाएगा। ऐसे में जिन 27 रूटों का चयन किया गया है, इनमें दिल्ली-लखनऊ, दिल्ली-अमृतसर और पुरी-हावड़ा समेत 27 रेलवे रूट शामिल है। इसके अलावा दिल्ली भोपाल और दिल्ली चंडीगढ़ रेलवे लाइन पर भी चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को वंदे भारत रिप्लेस करेगी।

Vande Bharat Express

नई बंदे भारत पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहले की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मुकाबले ज्यादा एडवांस है। यह पुरानी ट्रेनों की तकनीक से ज्यादा अपडेटेड है। भारतीय रेलवे ने इस पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन को पूरी तरह इनहाउस तरीके से डिजाइन किया है। बता दे साल 2026 में गुजरात के सूरत और बिलिमोरा के बीच भी पहली बुलेट ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल रेल मंत्री की ओर से ट्रेन के किराए को लेकर ताजा जानकारी में बताया गया है कि इसका किराया एसी ट्रेन के बराबर ही होगा।

Share on