IND vs PAK World Cup 2023 Tickets:आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है, जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को खुलेगी वही भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को होने वाला है। इस मैच को स्टेडियम मे देखने के लिए फैंस काफी कोशिश कर रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। बीसीसीआई ने इस मुकाबले के लिए 14000 और टिकट जारी किए हैं। भारत और पाक मैच की अहमियत को देखते हुए बीसीसीआई ने पहले भी अतिरिक्त टिकट जारी किए थे। आइये इसकी बुकिंग को लेकर सारी जानकारी बताते हैं।
बीसीसीआई ने भारत पाकिस्तान मैच को लेकर अतिरिक्त 14000 टिकट जारी करने का ऐलान करते हुए कहा कि इन टिकटों की बिक्री 8 अक्टूबर को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12:00 बजे से की जाएगी। फैंस टिकट की खरीदारी अधिकारी टिकट बुकिंग वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे।
पहले 15 अक्टूबर को हो तय हुआ था यह मैच (IND vs PAK World Cup 2023)
बता दे कि पहले यह मैच पहले 15 अक्टूबर को खेलने को तय हुआ था लेकिन नवरात्र शुरू हो जाने की वजह से अहमदाबाद में सुरक्षा के लिहाज से 14 अक्टूबर को ही मैच करने का फैसला लिया गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 30 हजार की है। इसी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। यह स्टेडियम इस दौरान खचाखच भरे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कैसा रहा उद्घाटन मैच
यह भी बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच को देखने के लिए 47000 दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। इसमें से ज्यादातर दर्शकों की संख्या वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच को देखने की थी। हालांकि स्टेडियम की क्षमता को देखते हुए कई स्टैंड खाली नजर आए। बता दे कि इसी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला भी 19 नवंबर को खेला जाएगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024