WTC में हार के साथ भारत को लगा दोहरा झटका, ICC ने दी सभी क्रिकेटरों को कड़ी सजा

World Test Championship, ICC On Shubhman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम को जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में करारी हार का मुंह देखना पड़ा, तो वही उस हार के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी से एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के सभी खिलाड़ियों की पूरी 100% मैच फीस काटी गई है। इसके साथ ही शुभमन गिल को अंपायर के फैसले का सोशल मीडिया पर विरोध करना भी भारी पड़ता नजर आ रहा है। इसके कारण उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। भारतीय टीम के अलावा कंगारू पर भी आईसीआई का गुस्सा बरपा है। टीम इंडिया को जहां हार के साथ-साथ जुर्माने का नुकसान हुआ है, तो वहीं शुभमन गिल पर तो एक्स्ट्रा फाइन चार्ज में लगा है।

भारतीय टीम को हार के साथ ICC का बड़ा झटका

गौरतलब है कि आईसीसी द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों को स्लो ओवर रेट के मामले में दोषी पाया गया है। इस मामले में भारतीय टीम मैच के अंत के 5 ओवर पीछे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 ओवर पीछे रहते हुए गेंदबाजी की। इसके लिए खिलाड़ियों संविधान में अनुच्छेद 2.2 के तहत दोनों टीमों को दोषी मान रही है, जिसके चलते सभी खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए 20% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। यानी भारतीय टीम के खिलाड़ियों की 100% फीस काटी गई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की 80% फीस जुर्माने के तौर पर काटी गई है।

शुभ्मन गिल को तो जेब से भी देने पड़े पैसे

वह इस मामले में जहां भारतीय खिलाड़ियों की 100% फीस कट गई है, तो शुभमन गिल की तो जेब भी ढीली हो गई है। दरअसल शुभमन गिल पर इसके अलावा खिलाड़ियों की तरफ से जुर्माना भी लगाया गया है, क्योंकि शुभमन गिल ने कैमरन ग्रीन द्वारा किए गए कैच और थर्ड अंपायर द्वारा दिए गए विवादित पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। इस दौरान उनकी इस प्रतिक्रिया के कारण उन्हें इस मामले में आईसीसी ने संविधान अनुच्छेद 2.7 के तहत उन्हें दोषी पाया है और इसी के साथ उन पर 15% मैच फीस का जुर्माना ठोका गया है। यानी उनकी मैच फीस तो ओवर के कारण लेकिन बाकी 15% की राशि उन्हें अपने जेब से भरनी पड़ी है।

Share on