वेस्टइंडीज खिलाडि़यों का जोरदार पलटवार, दूसरे वनडे में भारत को हराया; 1-1 से सीरीज में बराबरी

ind vs wi 2nd odi: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे वनडे मैंच को 6 विकेट से गवां दिया है। इस दौरान जहां पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय धुरंधरों ने करारी हार दी थी, तो वही दूसरे वनडे मैच में कैरेबियाई खिलाड़ियों ने भारतीय धुरंधरों पर तगड़ा पलटवार किया और 6 विकेट से सीरीज पर 1-1 के साथ बराबरी कर ली है। अब इसी के साथ भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का तीसरा मैच डिसाइड करेगा कि सीरीज का विजेता कौन बनेगा।

ind vs wi 2nd odi मे वेस्टइंडीज ने भारत को हराया

बात दूसरे वनडे मैच की करें तो बता दें कि इस दौरान वेस्टइंडीज ने भारतीय खिलाड़ियों को छह विकेट से मात दी। इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरी भारतीय टीम ने बारबाडोस के मैदान पर 182 रन का टारगेट रखा, जिसे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने 36.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर अपनी जीत दर्ज कर दी। इस दौरान वेस्टइंडीज टीम के कप्तान शाई होप 63 और कीसी कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की जबरदस्त साझेदारी खेली। वही इस दौरान सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 36 और ब्रैंडन किंग ने 15 रन बनाए। जबकि शिमरोन हेटमायर 9 और एलिक एथानाजे 6 रन पर ही पवेलियन लौट गए।

शार्दुल ठाकुर ने लिए 3 विकेट

इस दौरान भारतीय बॉलर शार्दुल ठाकुर ने तीन और कुलदीप यादव ने कैरेबियाई टीम का एक विकेट चटकाया। वेस्टइंडीज की इस जीत के साथ भारत वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज पर दोनों टीमें 1-1 की बराबरी हासिल कर अब तीसरे मैच में अपना दमखम दिखाएंगी। तीसरे मैच के साथ सीरीज को अपना विजेता मिलेगा। भारत ने पहला मैच भी वेस्टइंडीज के साथ इसी मैदान पर खेला था, जिसे भारतीय धुरंधरों ने 5 विकेट से जीता था। अब सभी की नजरे तीसरे मैंच पर टिक गई हैं।

41 ओवर में सिमट गई थी भारतीय टीम

बात भारतीय खिलाड़ियों के खेल की करें तो बता दें कि इस दौरान टॉस जीतकर बैटिंग करने मैदान में उतरी भारतीय टीम 40.5 ओवर में 181 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत की ओर से ईशान किशन ने 55 रन, शुभमन गिल ने 34 रन और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए थे। वहीं इन तीनों खिलाड़ियों के बाद मैदान में अपना बल्ला लेकर आए सभी खिलाड़ी 20 रनों के आंकड़े से नीचे ही पवेलियन लौट गए। इस दौरान संजू सैमसन 9, हार्दिक पांड्या 7, अक्षर पटेल 1, शार्दुल ठाकुर 16 और रविंद्र जडेजा 10 रन ही बना पाए।

ये भी पढ़ें- बारिश को ठेगा दिखायेगा BCCI, नहीं पड़ेगा वर्ल्ड कप 2023 पर कोई असर; जाने क्या है खास तैयारी

Kavita Tiwari