बारिश को ठेगा दिखायेगा BCCI, नहीं पड़ेगा वर्ल्ड कप 2023 पर कोई असर; जाने क्या है खास तैयारी

BCCI Planing For ICC ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 वनडे मैचों को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल बीसीसीआई मैच के दौरान आने वाली किसी भी तरह की परेशानी से नहीं जूझना चाहता है। यही वजह है कि एसोसिएशन हर बारीकी पर काम कर रहा है। ऐसे में अब बीसीसीआई ने सभी राज्य क्रिकेट संघों का वर्ल्ड कप मैचों के दौरान बारिश की वजह से मैंच के रद्द हो जाने को लेकर भी प्लान पहले से ही तैयार करने को कहा है।

बारिश से बचाव के लिए तैयार BCCI

दरअसल बीसीसीआई ने पहले ही बारिश होने के अंदेशे के चलते मैदानों को लेकर खास तैयारी कर ली है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत के 10 शहरों में किया गया है। ऐसे में बीसीसीआई की बारिश को लेकर क्या प्लानिंग है? आइए हम आपको उसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

इस समय भारत के कुछ शहरों में बारिश हो रही है, तो वहीं कुछ में होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जहां वर्ल्ड कप मैच की तैयारी की जा रही है, तो वहीं इन राज्यों को लेकर बीसीसीआई ने सभी राज्य क्रिकेट संघ को पहले ही यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बारिश के दौरान पूरे ग्राउंड को कवर करके रखा जाए। इससे बारिश के रुकने के साथ ही मैच को जल्द ही दोबारा शुरू करने से ज्यादा समय नहीं लगेगा।

बता दे अब तक यह सुविधा सबसे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में ही देखने को मिली है, जहां पर बारिश के दौरान पूरे ग्राउंड को कवर कर दिया जाता है। वही अब तक आपने देखा होगा कि जैसे ही बारिश होती है तो अन्य दूसरे स्टेडियम में सिर्फ पीच और उसके आसपास के एरिया को ही कवर किया जाता है। ऐसे में अंडर फील्ड को सुखाने में बहुत ज्यादा समय लगता है। वहीं बीसीसीआई सभी 10 स्टेडियम में इस सुविधा को सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

10 अगस्त से शुरू होगी ICC ODI World Cup 2023 की टिकट बुकिंग

बता दे वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सभी फैंस टिकट बुकिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई ने फैंस के इस इंतजार को खत्म करते हुए बस कुछ ही दिनों में टिकट बुकिंग शुरु करने की तैयारी कर ली है। इस कड़ी में बीसीसीआई ने सभी स्टेट एसोसिएशन से 31 जुलाई तक अपने यहां के मैच के टिकट प्राइस को सबमिट करने के लिए कहा है। ऐसे में 10 अगस्त तक टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं फिजिकल टिकट लेने के लिए अधिक कलेक्शन सेंटर भी खोला जायेंगे, जहां आप जाकर भी अपनी टिकट खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का इस खिलाड़ी ने किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Share on