गजब! 70 हजार में घर ले जायें ये 7 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, 5वें नंबर वाला है सबसे सस्ता और रेंज-फीचर में है सबका बाप

Best Electric Scooter Under 70000: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप भी कम दाम में अच्छा स्कूटर तलाश रहे हैं, तो बता दें कि मार्केट में 70,000 रुपए के बजट के अंदर 7 ऐसे धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जो न सिर्फ रेंज के मामले में जबरदस्त है, बल्कि इनके फीचर भी काफी जबरदस्त है। 70,000 रुपए के बजट में आने वाले इन स्कूटर्स में हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, युलू, बाउंस और बैटरी जैसी कंपनियों के जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। ऐसे में आइए हम आपकों 70,000 के बजट (Best Electric Scooter Under 70000) के आने वाले इन 7 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में इनकी कीमत से लेकर रेंज तक एक-एक कर डिटेल में बताते हैं।

BattRE Electric LoEV इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम बैटरी के ईवी स्कूटर, बैटी इलेक्ट्रिक एलओईवी (BattRE Electric LoEV) का है, जिसकी कीमत 68,900 रुपये एक्स शोरुम रखी गई है। बता दे इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 60 km तक की रेंज देनें में सक्षम होती है।

Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर

वहीं इस लिस्ट में शामिल अगला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा का धांसू किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा लाइट (Okinawa Lite) है, जिसकी कीमत 66,993 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। बता दे ये इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 60 km तक की रेंज देती है।

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस लिस्ट का अगला किफायती स्कूटर भी इसकी कंपनी का ओकिनावा आर30 (Okinawa R30) है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 61,998 रुपये रखी गई है। बता दे इसकी बैटरी रेंज 60 km तक की है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa !

AMO Electric Jaunty इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगला 70,000 के बजट का इलेक्ट्रिक स्कूटर एमो इलेक्ट्रिक जॉन्टी (AMO Electric Jaunty) है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 62,964 रुपये है। ये पिछले सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से ज्यादा रेंज देता है। बता दे ये सिंगल चार्ज पर 75 km की रेंज देने में सक्षम है।

Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसके साथ ही भारतीय बाजार में 70,000 के बजट के अंदर आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में यूलू विन का इलेक्ट्रिक स्कूटर (Yulu Wynn) भी है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 55,555 रुपये तय की गई है। बता दे ये सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो इस कीमत के साथ आपकों सिंगल चार्ज में 68km तक की रेंज देता है।

Hero Electric Optima इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस लिस्ट में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा (Hero Electric Optima) इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है, जिसकी शुरुआती कीमत 67,190 रुपये तय की गई है। ये सिंगल चार्ज पर 82 km की रेंज देने में सक्षम है। बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 kmph की है।

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस लिस्ट का आखरी इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस का बाउंस इनफिनिटी ई1 (Bounce Infinity E1) है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 64,299 रुपये है। बता दे ये सिगंल चार्ज में आपकों 85 km की रेंज देनें में सक्षम है। ये रेंज 70,000 के बजट के स्कूटरों में सबसे हाईएस्ट रेंज है।

ये भी पढ़ें- बुलेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! आ गई इलेक्ट्रिक ‘बुलेट’, रेंज और रिवर्स मोड़ की खासियत चुरा लेगी आपका दिल

Share on