Yashasvi Jaiswal Buy New Luxury House: भारतीय क्रिकेट के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का नाम इन दिनों हर जगह चर्चाओं में है। दरअसल यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपने टेस्ट डेब्यु मैच में ही शतक जड़ दिया है। भारत के लिए खेले गए अपने पहले ओपनिंग टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल का धाकड़ अवतार देख हर कोई उनका मुरीद हो गया है। टीम इंडिया में अपने ड्रीम डेब्यू के बाद अब यशस्वी जायसवाल ने अपने सपनों का घर भी खरीद लिया है। उन्होंने अपने इस घर को परिवार को तोहफे में दे घरवालों को बड़ी सौगात दी है। बता दे यशस्वी जायसवाल का यह नया घर पांच कमरों का फ्लैट है, जो हर तरह की सुख सुविधा से लैस है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत करोड़ों में है।
कभी छोटे से घर में रहता था परिवार (Yashasvi Jaiswal House)
यशस्वी जयसवाल का परिवार इससे पहले 2 कमरों के फ्लैट में रहा करता था। ऐसे में उनका हमेशा से सपना अपने परिवार के लिए लग्जरी आलीशान घर खरीदना था। यशस्वी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अपने सपने को पूरा कर दिखाया है। यशस्वी फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है, लेकिन उनके भाई ने एक इंटरव्यू में बताया कि यशस्वी की हमेशा से इच्छा थी कि वह अपना खुद का एक खूबसूरत घर खरीदे। फाइनली उनका सपना अब हकीकत में बदल गया है।
भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के भाई ने यह भी कहा कि- वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के बाद यशस्वी नए घर में शिफ्टिंग को लेकर लगातार अपडेट ले रहा है। वह नहीं चाहता कि वापस आने के बाद वह पुराने 2 कमरों के घर में वापस रहे। उसका यह सबसे बड़ा सपना था कि उनके परिवार के पास अपना खुद का बड़ा घर हो।
कैसा है यशस्वी जायसवाल का परिवार?
बता दे यशस्वी का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही का रहने वाला है। यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल अपने बेटे के डेब्यू टेस्ट में दमदार प्रदर्शन से बहुत ज्यादा खुश हैं। भूपेंद्र जायसवाल ने बेटे के डेब्यू मैच में शतक को लेकर खुशी भी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि- उन्हें अपने बेटे के खेल पर बेहद गर्व है। बेटे की इस शुरुआत पर हम भगवान भोलेनाथ का धन्यवाद करने और जल चढ़ाने के लिए कांवड लेकर झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम भी जा रहे हैं।
दमदार है यशस्वी का खेल
बता दे वेस्टइंडीज टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की दमदार पारी खेली है। अपनी इस पारी के साथ उन्होंने 387 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का लगाकर यह स्कोर खड़ा किया है। हालांकि इस दौरान उनका दोहरा शतक लगाने का शानदार सपना चूक गया। बता दे टेस्ट डेब्यू से पहले यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में भी काफी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी।
ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल ने पहले ही मैंच में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, नया डेब्यू रिकॉर्ड दर्ज कर छा गए
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024