यशस्वी जायसवाल ने पहले ही मैंच में सच‍िन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, नया डेब्यू रिकॉर्ड दर्ज कर छा गए

Yashasvi Jaiswal Debut Match Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया है। इस मैच से यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर रहे हैं। खास बात यह है कि यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में ही क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल का नाम पहले ही मैच के साथ चौतरफा सुर्खियों में आ गया है।

यशस्वी जायसवाल में डेब्यू मैच में थोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

बता दे सचिन तेंदुलकर का टेस्ट डेब्यू के दौरान 70.18 का एवरेज था। उन्होंने 9 प्रथम श्रेणी में मैच खेला था। वही बात यशस्वी जायसवाल के टेस्ट डेब्यू की करें तो बता दें कि उन्होंने डेब्यू से पहले 15 प्रथम श्रेणी मैचों में 80.21 की एवरेज से रन बनाए थे।

अभी भी टेस्ट में बरकरार है विनोद कांबली का रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर का टेस्ट डेब्यू रिकॉर्ड भले ही तोड़ दिया हो, लेकिन टेस्ट डेब्यू के मामले में अभी भी विनोद कांवली नंबर-1 पर बने हुए हैं। उन्होंने 27 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। उनका एवरेज 88.7 इसका था, जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। बता दे कांबली के बाद इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज प्रवीण आमरे का नाम शामिल है, जिन्होंने 23 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद टेस्ट डेब्यू किया था। बता दे आमरे का एवरेज 81.5 का था।

लिस्ट में कौन से नंबर पर आयेेंगे शुभमन गिल?

बता दे टीम इंडिया के टॉप ट्रेंडिग बल्लेबाज शुभमन गिल की करें, तो बता दें कि शुभमन गिल में 23 प्रथम श्रेणी मैचों में 68.78 के एवरेज को मेंटेन रखते हुए टेस्ट डेब्यू किया था। इन दिनों शुभमन का नाम चौतरफा सुर्खियों में है। बीते 1 साल से शुभमन गिल वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट के मैचों में कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार वेस्टइंडीज दौरे पर वह मैदान में तीसरे नंबर पर खेलते नजर आएंगे।

whatsapp channel

google news

 
Share on