ind vs wi odi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा, लेकिन वनडे मैच की शुरुआत से पहले ही भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत वापस लौट आए हैं, जिससे यह साफ है कि वह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वही उनके भारत वापस लौट आने की वजह भी सामने आ गई है।
भारत वापस लौटे मोहम्मद सिराज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, अजिंक्य रहाणे और नवदीप सैनी वापस भारत लौट आए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह खिलाड़ी वनडे सीरीज में शामिल नहीं होने वाले हैं। वहीं खिलाड़ियों के साथ मोहम्मद सिराज को भी भारत लौटना पड़ा है। दरअसल बीसीसीआई ने उनके वर्क लोड को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज (ind vs wi odi) से आराम दिया है। हालांकि बता दें कि बीसीसीआई ने उनके भारत वापस लौटने की अब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है और ना ही उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया गया है।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं मोहम्मद सिराज
बता दे मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में जबरदस्त आक्रमक गेंदबाज़ी कर मोहम्मद सिराज टीम पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज दौरे से पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भी खेल चुके हैं।
इसके अलावा आईपीएल 2023 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए उन्होंने 14 मुकाबले में 19 विकेट चटकाए थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद अब वह भारत के लिए एशिया कप खेलते हुए नजर आएंगे।
इस साल बैक-टू-बैक होनी है कई सीरीज
मालूम हो कि भारतीय टीम को अगस्त और सितंबर में एशिया कप खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया को घर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है और उसके बाद 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होगा। ऐसे में बैक-टू-बैक मैच होने के कारण बीसीसीआई काफी सोच समझ के साथ मैदान में खिलाड़ियों को उतार रही है।
बेहद खास है किंग्सटन ओवल के मैदान में होने वाला मैंच
बता दे भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच 27 जुलाई को किंग्सटन ओवल के मैदान में खेलेगी। टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान में कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक ही मैच टीम जीत पाई है। वही सबसे खास बात यह है कि इस मैदान में टीम इंडिया कभी भी 200 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है। ऐसे में इस बार टीम इंडिया इस मैदान में कितने रनों का स्कोर और खड़ा करती है, ये देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: एशिया कप मे इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया में जगह, सूर्यकुमार की होगी छुट्टी !