Wednesday, November 29, 2023

किसान आंदोलन में पिता को ठंड में कापते देख बेटियों ने अमेरिका से भेजे 10 लाख के गर्म कपड़े

केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ पंजाब के किसान कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं और कई बार दोनों के बीच बातचीत हुई है। लेकिन बातचीत बेनतीजा ही निकला। दिल्ली जयपुर हाईवे-48 के हरियाणा राजस्थान सीमा के रेवाड़ी स्थित खेड़ा बॉर्डर पर 15 दिनों से कड़ाके की ठंड के बीच किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

अमेरिका से बेटियों ने भेजे 10 लाख के गर्म कपड़े

इनमें से एक किसान पंजाब के कपूरथला के मकसूदपुर निवासी सरदार सतनाम सिंह भी हैं। सतनाम सिंह किसानों को गर्म कपड़े वितरण करते दिखाई दिए तो लोग आश्चर्यचकित हो गए। जब उनसे पूछा गया कि कपड़े कहां से आए हैं तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटियां तलविंदर और गुरप्रीत कौर अमेरिका में रहती है। दोनों ने मुझे टीवी पर ठंड के बीच धरने पर बैठे देखा तो बेटियों ने 10 लाख की कीमत के गर्म कपड़े भिजवा दिए।

किसान सतनाम सिंह ने बताया कि हमारी दोनों बेटियां कहती है कि आपकी खेती की बदौलत ही हम दोनों बहने आज अमेरिका में रह रहे है। ऐसे में उन्होंने कहा आज जब किसान पिता मुश्किल में है तो हमारा फर्ज है कि हम उनकी मदद करें। सतनाम सिंह ने ट्रक में भरकर भेजे गए गर्म कपड़ों को सभी किसानों को वितरित किया था की खेती बचाने के लिए चल रहे आंदोलन में बैठे किसान ठंड से बच सकें।

 
whatsapp channel

अमेरिका में रह रहे दोनों बेटियों के पिता किसान सरदार सतनाम ने बताया कि खेती से की गई कमाई से ही दोनों बेटियों को अमेरिका भेजा था। आज बेटियां वही सेटल है और उनका कहना है कि किसानों की मदद के लिए हरसंभव मदद करेगी। हरियाणा-राजस्थान सीमा पर 13 दिसंबर से राजस्थान, गुजरात, पंजाब महाराष्ट्र सहित कई अनेक राज्यों से आए किसान धरने पर बैठे हुए हैं NRI बेटियों ने किसानों के लिए गर्म कपड़ों के साथ ही साबुन तेल भी भिजवाया है। आपको बता दें कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच 29 दिसंबर को बातचीत के लिए तारीख तय की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles