रियल लाइफ मे पोपटलाल ने अपने क्लासमेट से भाग कर की है शादी, काफी दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 22 अप्रैल 2021, 2:40 अपराह्न

टेलीविज़न के बेहद चर्चित शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” का लोगों के बीच क्रेज ही अलग हैं. इस सीरियल के हर एक किरदार लोगों को बेहद पसंद हैं. अब चाहे वो जेठालाल हो, तारक मेहता हो, बापूजी हो या फिर दयाबेन। इन किरदारों ने सालों से लोगों को अपनी एक्टिंग से दीवाना बनाया हैं और खूब हंसाया हैं. इस सीरियल की एक और खास बात यह हैं की इसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं और इनमे निभाए गए हर एक किरदार को दर्शक खूब प्यार करते हैं तभी तो यह सीरियल हर हफ्ते टीआरपी में नंबर १ पर होती है.

रियल नाम है श्याम पाठक

इसी धारावाहिक में एक किरदार है रिपोर्टर पोपटलाल जिनका अंदाज़ बाकियों से बेहद अलग हैं. वह जिस तरीके से रिपोर्टिंग करते हैं और अपने संग हर वक़्त एक छाता रखते हैं वह दर्शकों को खूब पसंद आता हैं.सीरियल में अकसर पोपटलाल बीवी की तलाश में नजर आते हैं. उन्हें अपने जीवन में एक ऐसी लड़की की तलाश हैं जो उनके अकेले जिंदगी को रंगो से भर दे. लेकिन बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे की अक्सर इस धारावाहिक में अपने लिए एक पत्नी ढूंढने वाले पोपटलाल उर्फ़ श्याम पाठक असल जिंदगी में एक शादीशुदा इंसान हैं.

लोगों को यह जानकार हैरानी होगी की श्याम पाठक का प्यार उनके कॉलेज के दिनों से हैं. रील लाइफ में कुंवारे आदमी का किरदार निभाने वाले पोपटलाल के रियल लाइफ में हो चुके शादी का किस्सा बेहद ही रोमांचक हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं श्याम पाठक उर्फ़ पोपटलाल की जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जो शायद ही कोई जानता होगा।

क्लासमेट रश्मि से हो गया प्यार

अपने स्कूल के दिनों में ही पोपटलाल यानी की श्याम को अपनी क्लासमेट रश्मि से प्यार हो गया था.दोनों का प्यार इस तरह परवान चढ़ा की बिना अपने घरवालों को बताये श्याम ने रश्मि से शादी कर ली. जी हां, दरअसल उन दिनों रश्मि और श्याम के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. इतना ही नहीं उनकी इच्छा थी तो वो दोनों एक दूसरे को भूल जाए और अपनी अलग जिंदगी बिताये। मगर श्याम और रश्मि को यह मंजूर नहीं था. इसलिए उन्होंने बिना किसी को बताये अपने घर से भागकर एक दूसरे से बियाह रचा लिया था.

उनके इस फैसले से घरवालें काफी नाराज हुए लेकिन बीतते समय के साथ दोनों ने अपने अपने परिवार को मना लिया और अब ख़ुशी ख़ुशी एक साथ रहते हैं. आपको बतादें की  श्याम की पत्नी रश्मि एक हाउसवाइफ हैं और चकाचौंध की दुनिया से काफी दूर रहती हैं. साल २००३ में शादी रचाने वाले श्याम और रश्मि के कुल तीन बच्चे हैं जिनमे एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं.

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।