अपने परिवार संग समंदर किनारे बने इस आलीशान बंगले में रहते हैं अक्षय कुमार, देखें Inside Photos

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 22 अप्रैल 2021, 1:20 अपराह्न

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार “अक्षय कुमार” उन एक्टरों की लिस्ट में शुमार हैं जिनके फैंस ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी हैं. साल में ३-४ फिल्में करने वाले अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. लोगों को फिटनेस के लिए जागरूक करने वाले खिलाड़ी कुमार हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक होकर घर लौटे हैं.

साल 1991 में बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखने वाले अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुपरस्टार अक्षय कुमार मुंबई के प्राइम बीच कहे जाने वाला जुहू के एक आलिशान बंगले में अपनी बीवी और बच्चों के साथ रहते हैं. बॉलीवुड की पार्टियों से कोसो दूर रहने वाले अक्षय एक बेहद ही लक्ज़री जिंदगी व्यतीत करते हैं.

अपने फ़िल्मी कॅरिअर में करीब 150 फिल्मों में से भी ज्यादा में काम करने वाले अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड प्रमोशन से होती हैं. वही अगर ख़बरों की माने तो इन दिनों खिलाड़ी कुमार करीब 1870 करोड़ रुपयों के मालिक हैं. जुहू में रहने वाले अक्षय का आलिशान बंगला किसी महल से कम नहीं है.

हालाँकि आपको बता दें कि मुंबई के अलावा अक्षय कुमार के पास और भी कई बंगले हैं जो देश के अलग अलग हिस्सों में मौजूद हैं जिनमे कनाडा, गोआ जैसी जगह शामिल हैं। बात करें अगर अक्षय कुमार के मुम्बई स्तिथ बंगले की तो इस आलीशान बंगले का इंटीरियर उनकी पत्नी और एक समय पर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल ट्विंकल खन्ना ने की हैं। ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग एरिया, डाइनिंग एरिया, किचन, होम थिएटर और अक्षय कुमार का क्लोजेट है।

इस बंगले की खास बात यह है की अक्षय कुमार का यह बंगला समुन्द्र किनारे हैं जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। इसके अलावा इस घर में स्विमिंग पूल के साथ खूब सारे पेड़ पौधे भी हैं जिनकी तस्वीरें अकसर ट्विंकल खन्ना अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा करती रहती हैं।

अक्षय और ट्विंकल के इस घर में हर तरह की सुविधाएं हैं जो एक आरामदायक जीवन के लिए काफी होती हैं। हाल ही में कोरोना को मात देकर घर लौटे अक्षय कुमार के स्वस्थ्य होने की खबर पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके फैन्स को दी जिसके बाद लोग बेहद खुश हैं।

वही अगर बात करें अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो इस साल उनकी कई फ़िल्म पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं जिनमे सबसे टॉप पर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी “सूर्यवंशी” हैं। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया हैं वही इस फ़िल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में बॉलीवुड की “शिला” कैटरीना कैफ नजर आएंगी।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।