Thursday, December 7, 2023

बिहार में सोशल मीडिया पर ‘माननीय जी ‘ को कुछ गलत कहा तो होगी जेल, बिहार पुलिस ने जारी किया नोटिस

बिहार सरकार ने सोशल मीडिया का यूज कर रहे लोगों के लिए एक फरमान जारी किया है इस फरमान के अंतर्गत अगर आप बिहार से हैं और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप टेलीग्राम जैसी साइट्स पर बिहार सरकार के मंत्रियों, विधायक, सांसद या सरकारी अफसर के खिलाफ कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी की तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा आप किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप जिसमें झूठ या भ्रम फैलाए जा रहे हैं तो अब जरा सावधान.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया था कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जो सोशल मीडिया पर भ्रामक और नफरत वाली खबरें फैला रहे हैं. उन्होंने समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग को सोशल मीडिया के माध्यम से ही सही जानकारी देने को कहा था.

 
whatsapp channel

इस मामले में अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान को इस बारे में सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को चिट्ठी लिखी है. कहा गया है कि नीतीश सरकार के किसी भी मंत्री, सरकारी अफसर, विधायक या सांसद की छवि धूमल के आरोप में पोस्ट लिखने वालों पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. चिट्ठी में बताया गया है कि अगर आपके विभाग में इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है तो आर्थिक अपराध को इसकी विस्तृत सूचना दी जाए ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस बड़े अपराधिक मामलों को लेकर अपडेट देती रहेगी ताकि आम लोगों तक सही सूचना पहुंच सके और लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा ना हो कहा गया है कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए अपराध अनुसंधान विभाग भी संचार विंग बनाने पर विचार कर रहा है.

google news

क्या कहना है आईजी का

एडीजी नैयर खान ने कहा कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल साइबर अपराध के दायरे में आता है. उन्होंने कहा अगर सरकार के किसी भी विधायक, मंत्री, सांसद या सरकारी अफसर के खिलाफ भ्रामक टिप्पणी या आपत्तिजनक पोस्ट की गई तो उस शख्स के खिलाफ साइबर अपराध के तहत जांच होगी फिर उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर खान ने कहा कि इंटरनेट मीडिया का गलत इस्तेमाल करना साइबर अपराध के अंतर्गत आता है. अगर सोशल मीडिया पर सरकार के किसी भी विधायक, मंत्री, सांसद या फिर सरकारी अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत मिलती है तो उस शख्स पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles