दिल्ली वालों के लिए सुहाना हुआ मौसम, यूपी-बिहार पर भी मानसून मेहरबान; फटाफट देखिए अपने शहर का हाल

Weather Report Today: मानसून ने लगभग देश के सभी हिस्सों में दस्तक दे दी है। ऐसे में जहां रविवार रात को उत्तर भारत और उत्तर पश्चिमी भारत में झमाझम बारिश हुई, तो वही दिल्ली एनसीआर के लोगों ने की बारिश की बौछार के साथ गर्मी से राहत की सांस ली। वहीं मौसम विभाग ने लगातार हो रही बारिश के चलते पहले से ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में अगले 2 दिनों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मौसम 25 से 27 जून के बीच दस्तक देगा।

20 राज्यों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश के 20 राज्यों में अगले 4 दिनों के अंदर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, गोवा और कुंभकरण का नाम शामिल है। इसके साथ-साथ ही विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और तटीय कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक मानसून मुंबई में 27 तारीख से दस्तक देगा। स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मुंबई में मानसून देरी से पहुंचा है। स्काईमेट ने 27 जून से लेकर इस महीने के आखिरी तक 2 से 3 दिनों के अंदर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 दिनों तक मौसम खराब रहेगा, जिसका असर राज्य के कई शहरों में 28 जून तक दिखाई देगा। वहीं उत्तराखंड में भी बारिश का कहर बीते 4 दिनों में नजर आ सकता है। यही वजह है कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on