Thursday, December 7, 2023

लड़ना है पंचायत चुनाव तो बना लें घर में शौचालय, तैयारी से पहले जान लें सभी नियम

बिहार में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। इसको लेकर भाभी उम्मीदवारों में मारामारी चल रही है। भावी उम्मीदवार वोटरों को अपने पक्ष में लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पंचायत चुनाव करीब डेढ़ महीने बाद यानी अप्रैल में हो सकते हैं। आपको बता दें कि बिहार में 2021 के जून महीने तक ग्राम पंचायत का कार्यकाल बचा हुआ है। त्रिस्तरी पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार पूरे जिले में एक ही दिन वोट डाले जा जाने हैं इलेक्शन में हाथ आजमाने वाले प्रत्याशी भी अपनी ओर से पूरी ताकत लगा रहे हैं।

जाने कुछ जरूरी बातें

  • चुनाव लड़ने वाले के घर में शौचालय होना जरूरी
  • एक आदमी 6 पदों के लिए करेगा मतदान
  • तय मानक के हिसाब से खर्च करनी होगी राशि
  • कड़ी सुरक्षा में होंगे त्रिस्तरी पंचायत चुनाव
  • पूरे जिले में एक साथ डाले जाएंगे वोट
  • पहली बार बिहार में ईवीएम से डाले जाएंगे वोट
  • कोरोना कि गाइडलाइन का रखना होगा ख्याल
  • पहली बार पारा मिलिट्री फोर्स की होगी तैनाती
  • वर्तमान मुखिया के घर से 100 मीटर होना चाहिए बूथ
  • त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण रहेगा जारी

चुनाव लड़ने के लिए शौचालय होना बेहद जरूरी

बिहार में पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के घर में एक शौचालय अवश्य होना चाहिए। अगर घर में शौचालय नहीं है तो आप चुनाव नहीं लड़ सकते। बिहार सरकार ने पंचायत चुनाव लड़ने वालों के लिए फरमान जारी कर दिया है। अगर ऐसे में आपके घर में शौचालय नहीं हैं और आप पंचायत चुनाव लड़ना चाहते हैं तो आप का सपना टूट सकता है।

जाने कितना रुपया कर सकते हैं खर्च

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार पंचायत चुनाव में खर्च की राशि बढ़ाई जा सकती है। हालांकि आयोग की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। फिलहाल अभी जो राशि तय है उसके मुताबिक मुखिया और सरपंच के चुनाव खर्च की सीमा 40,000 तक की है जिला परिषद के सदस्य पद के उम्मीदवार 1,00,000 तक खर्च कर सकते हैं। वही पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी 30,000 तक खर्च खर्च कर सकते हैं और वार्ड सदस्य और पंच पद के प्रत्याशी के चुनाव खर्च की सीमा 20,000 है।

 
whatsapp channel

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles