झुनझुन बाबा ने भीख मांग बनाई करोड़ो की प्रॉपर्टी, अब खरीदना चाहते है हेलीकाप्टर; क्या है भारत मे हेलीकाप्टर की प्राइस ?

helicopter price: इन दिनों इंटरनेट पर एक बाबा की काफी चर्चा हो रही है। ऐसा इसलिए क्यूंकि यूं तो ये बाबा कहने को भीख मांगते हैं, लेकिन उनकी प्रॉपर्टी जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इन बाबा का नाम है झुनझुन बाबा (Jhunjhun baba), जो भीख में भी ऑनलाइन पेमेंट लेते हैं और भीख मांगकर ही करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक बन चुके हैं। इतना ही नही अब बाबा की इच्छा है कि उनका एक खुद का हेलीकाप्टर हो। जमीन पर भीख मांगकर करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक बन चुके झुनझुन बाबा अब हेलीकाप्टर( helicopter price in india) के जरिये आसमान की सैर करना चाहते हैं। वैसे सिर्फ झुनझुन बाबा ही नही, बल्कि ऐसे कई लोग है जिन्हें हेलीकाप्टर खरीदने की इच्छा होती है। ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि क्या सच में हर कोई हेलीकाप्टर खरीद सकता है और अगर खरीद सकता है तो उसे किन-किन शर्तों को पूरा करना होगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर हेलीकाप्टर कितने रुपये में आता है और क्या हर कोई इसे अफ़्फोर्ड कर सकता है या नही(how to buy helicopter in india) ?

jhunjhun baba

झुनझुन बाबा की कहानी :-

सबसे पहले हम आपको झुनझुन बाबा के बारे में बताते हैं जो यूं तो भीख मांगते हैं, लेकिन अक्सर अपने अमीरी की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इनकी सबसे खास बात ये है कि बाबा पेटीएम से भीख लेते हैं। अगर आपके पास कैश ना हो तो आप इन्हें पेटीएम भी कर सकते हैं। बाबा ने भीख मांग-मांगकर लगभग 40-50 लाख रुपए इकठ्ठा कर लिए हैं। इतना ही नहीं बाबा की इंदौर समेत सागर में प्रॉपर्टी भी है। ऐसे में बाबा अब हेलीकॉप्टर लेना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने पैसे इक्कठा करना शुरू कर दिया है।

pawan hans helicopter price in india

whatsapp channel

google news

 

अब बात करें अगर हेलीकाप्टर खरीदने की तो आपको बतादें कि हेलीकाप्टर का दाम उसके सीट और मॉडल पर निर्भर करता है जिनमे चॉपर, एयरबस आदि कई आते हैं। अगर लग्जरी एयरबस की बात करें तो इसकी कीमत 100 करोड़ तक भी होती है। वहीं 2-4 सीटर चॉपर 10 करोड़ तक खरीदे जा सकते है। मालूम हो की ये रेट इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर है।

helicopter

इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही खरीद सकते हैं हेलीकाप्टर :-

खबरों के अनुसार वैसे तो हेलीकाप्टर हर कोई खरीद सकता है, लेकिन इसके लिए स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेना जरूरी होता है। आपको बतादें कि हेलीकाप्टर खरीदने के लिए डीजीसीए ने कुछ नियम बना रखे हैं, जिसमें पहले अप्लाई करना पड़ता है और वहां से अप्रूवल मिलने के बाद ही कंपनी से हेलिकॉप्टर खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर आप विदेश से हेलिकॉप्टर मंगवाना चाहते हैं तो आईईसी की भी आवश्यकता होती है, जिसके बाद ही आप डीजीसीए के जरिए इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

pawan hans helicopter price in india

वैसे हेलीकाप्टर खरीदने के अलावा सबसे अहम है उसे उड़ाना। सिर्फ खरीदने के लिए ही नही बल्कि इसे उड़ाने को लेकर भी काफी नियमों का पालन करना पड़ता है। सबसे पहले हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए कलेक्टर आदि जिला प्रशासन से अनुमति लेना बेहद आवश्यक होता है। इतना ही नही जब लोग हेलिकॉप्टर हायर करते हैं तो सबसे पहले इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देनी पड़ती है, फिर इसके बाद ही आप हेलिकॉप्टर उड़ा सकते हैं।

Share on