बुजुर्ग का शव गांव वालों ने छूने से किया माना तो महिला पुलिसकर्मी खुद कंधे पर उठा कर चली 1 KM

पुलिस का काम लोगों का सेवा करना है विषम परिस्थितियों में भी पुलिस इस बात को साबित करते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हैदराबाद में जहां एक महिला सब इंस्पेक्टर को सिरसा ने एक अज्ञात वृद्ध के शव को अपने कंधों पर उठा लिया और लगभग 1 किलोमीटर तक ले गई। महिला पुलिसकर्मी के इस काम को लोग काफी सराहा रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स इस पुलिसकर्मी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा पुलिस स्टेशन में सिरीशा पुलिस उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। इन्हें सूचना मिली की अदवी क्षेत्र इलाके में एक वृद्ध की मौत हो गई है। इसके बाद सब इंस्पेक्टर सिरीशा वहां पहुंची और स्थानीय लोगों से मृतक के शरीर को निकालने में उनकी मदद मांगी। लेकिन वहां के किसी लोगों ने सिरीशा की मदद नहीं की इसके बाद उन्होंने अपने दम पर इन्हें ले जाने का फैसला किया।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान सिरसा ने बताया कि हमें सूचना मिली कि एक वृद्ध की लाश पड़ी है इसके बाद हम लोगों ने 80 वर्षीय अज्ञात का शव देखा। स्थानीय लोग इसे भिखारी कह रहे थे जब उन्होंने शव को बाहर निकालने में मदद मांगी तो स्थानीय लोगों ने मदद करने से इंकार कर दिया।

सिरीशा ने बताया कि खेत से कार में सब लाना आसान नहीं था क्योंकि वहां कोई सड़क नहीं थी। आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर विजाग शहर की निवासी है उन्होंने फॉर्मसी में पढ़ाई की है। उनका कहना है कि यह संदिग्ध मौत का मामला नहीं है क्योंकि शरीर पर चोट के निशान नहीं है उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इसकी मौत भूख से हो गई हो क्योंकि उनका तरह बहुत ही कमजोर था।

Vizag की रहने वाली सब इंस्पेक्टर सिरीशा ने दूसरों की मदद से एक वृद्ध की लाश अपने कंधे पर उठाई और करीब 1 किलोमीटर तक उनकी लाश को लेकर चली। इसके बाद वहां के स्थानीय स्वैच्छिक संगठन की मदद से उनका अंतिम संस्कार किया गया तेलंगाना राज्य पुलिस ने विशेष रूप से ट्विटर पर सिरीशा को बधाई दी उन्होंने कहा ‘आप मैडम को सलाम करते हैं। हम आपके द्वारा चुने गए पेशे को सलाम करते हैं उस वर्दी को जो आप पहनती है और उस सेवा को जो आपने की’।

Leave a Comment