अगर पीएम नरेंद्र मोदी से करना चाहते हैं बात तो नोट कर लें फोन नंबर से लेकर एड्रेस तक

देश के प्रधानमंत्री मोदी से मिलना या बात करना आम आदमी की पहुंच से बाहर होता है। वैसे नरेंद्र मोदी देश के लोगों से अक्सर मन की बात करते रहते हैं ऐसे कई मौके आते हैं जब हमें अपने मन की बात उन तक पहुंचाने का मन करता है। हाल ही में लोकसभा में बहस के दौरान सांसदों की मदद के लिए एक 24/7 हेल्पलाइन शुरू की गई है इस हेल्पलाइन पर सांसदों के कम आम लोगों के फोन कॉल अधिक आ रहे हैं। लेकिन आज हम पीएम मोदी से संपर्क को करने की वह 5 तरीके बताएंगे जिससे आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और कोई शिकायत, सुझाव या सलाह उन तक पहुंचा सकते हैं।

सोशल मीडिया के द्वारा

प्रधानमंत्री मोदी तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे आसान और सरल तरीका है सोशल मीडिया। आप सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री मोदी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। पीएम मोदी के वेरीफाइड सोशल मीडिया अकाउंट

twitter.com/narendramodi
www.facebook.com/narendramodi
https://www.instagram.com/narendramodi
https://plus.google.com/+NarendraModi,
https://www.youtube.com/user/narendramodi

ईमेल के जरिए

प्रधानमंत्री मोदी को ईमेल के जरिए भी उन तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। आप अपनी बात प्रधानमंत्री मोदी को इस मेल [email protected] के जरिए भेज सकते हैं। या फिर उनके कार्यालय [email protected] पर भी अपना लेख भेज सकते हैं।इन सबके अलावा आप नमो ऐप के जरिए भी प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ सकते हैं अगर आपको बधाई सुझाव या शिकायत करना चाहते हैं तो https://www.mygov.in/home/61/discuss/ इस वेबसाइट पर क्लिक करें।

whatsapp channel

google news

 

कॉल और फ़ैक्स के द्वारा

अगर आप प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखना चाहते हैं तो आप उन्हें इस पते पर पत्र लिख सकते हैं। इनफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल्स, नई दिल्ली, पिन 110011. अगर आप उपरोक्त बताए गए माध्यमों से पीएम से संपर्क करने में असमर्थ हैं तो प्रधानमंत्री मोदी से फोन या फैक्स के जरिए भी जुड़ सकते हैं। इसके लिए आप 011-23015603, 11-23018939, 011-23018668 पर फोन कर सकते हैं या फिर +91-11-23019545 या 23016857 पर फैक्स कर सकते हैं।

साभार- अमर उजाला

Share on