कभी काट ले सांप तो भूल कर भी नहीं करें यह 6 गलतियां, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन

Snake Biting Guidelines: भारत के वाइल्डलाइफ का नाम पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है. इस वाइल्डलाइफ में तरह-तरह के जंगली जानवर और अलग-अलग प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. भारत के दूर दराज इलाकों से अक्सर ऐसी खबर आती है कि सांप काटने की वजह से लोगों की जान चली गई है. ग्रामीण इलाकों में मेडिकल सुविधाओं का अभाव होता है यही वजह है कि लोगों की जान चली जाती है.

लेकिन इससे निजात पाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आयुष विभाग की तरफ से एक जरूरी गाइडलाइन जारी किया गया है. इस गाइडलाइन में बताया गया है कि सांप काटने की स्थिति में हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

सांप काटने पर नहीं करें ये काम

  • जिस व्यक्ति को सांप काट लिया है उसे शांत रखें और उन्हें संतावना दे कि वह ठीक हो जाएंगे.
  • धीरे-धीरे सांप से दूर हो जाए
  • जहां सांप काटा है उसे अंग को ज्यादा हिलाए नहीं
  • सांप काटने वाले जगह पर अगर किसी भी तरह का आभूषण या घड़ी आदि है तो उसे तुरंत हटा दे
  • मरीज को तुरंत स्ट्रेचर पर बाई करवट करके लेटा दें, दाहिना पैर मुड़ा हुआ हो, हाथ से चेहरे को सहारा दे.

सांप काटने पर नहीं करें यह काम

  • सांप द्वारा काटे जाने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह का घबराहट नहीं होने दे.
  • सांप पर हमला या उसे मारने की कोशिश ना करें.आप अगर ऐसा करेंगे तो सांप अपने बचाव में आपको काट लेगा.
  • जहां आपको सांप काटा है वहां पर भूलकर भी कपड़ा नहीं बांधे.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

  • रोगी को पीट के बल से नहीं लेटाये. इससे हवा मार्ग में रुकावट हो सकती है.
  • पारंपरिक तरीके से इलाज करने की कोशिश भूलकर भी ना करें.
Share on