बिहार आया फिर कोरोना के चपेट मे, HAM पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी कोरोना पॉज़िटिव

Written by: Satish Rana | biharivoice.com • 14 दिसम्बर 2020, 9:30 पूर्वाह्न

पूरे देश समेत बिहार में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही बिहार में बीती रात 500 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें जीतन राम मांझी भी शामिल है.पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. पिछले एक सप्ताह से जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं अथवा मैं उनसे मिला हूं उनसे आग्रह है कि आप अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.

जीतन राम मांझी रविवार को अपनी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए थे. इस बैठक में उनके बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन के साथ-साथ पार्टी के अन्य विधायक और परिषद के सदस्य भी मौजूद थे.बिहार में अब 1 करोड़ 62 लाख 74 हजार 624 सैंपल कि कोरोनावायरस चुकी है राज्य में अभी तक 2,36,737 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. हालांकि बिहार में कोरोना की रिकवरी दर 97.32% है.

13 दिसंबर को बिहार में 500 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,43,247 हो गई है। इसके अलावा 5 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,321 हो गई है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में कम से कम 548 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,36,737 गई है। पटना में 3 जबकि वैशाली तथा मुंगेर में एक-एक रोगी की मौत हुई है। राज्य में अब भी 5,189 कोविड-19 रोगी इलाजरत हैं।

About the Author :