Govinda: परिवार के12 लोगों को खो चुके हैं गोविंदा, बेटी-बहन समेत ये अपने कह गए दुनिया को अलविदा

Govinda Family Special Story: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 90 के दशक के हीरो नंबर वन (Hero No- 1) का टाइटल जीतने वाले गोविंदा (Govinda) ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। गोविंदा के लिए एक चॉल से हीरो बनने तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। वहीं बीते कुछ सालों में गोविंदा ने जिंदगी की इन कठिनाइयों को देखने के साथ-साथ अपने परिवार के कई सदस्यों को भी खो दिया है। दरअसल बीते कुछ सालों में गोविंदा के परिवार (Govinda Family) के 12 लोगों की मौत हो गई है। इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू (Govinda Interview) के दौरान किया था। गोविंदा ने बताया था कि गोविंदा अब तक अपने परिवार के 11 लोगों की मौत देख चुके हैं, जिसमें से एक नाम उनकी बेटी (Govinda Daughter Death) का भी शामिल है।

जब गोविंदा की बेटी का हुआ निधन

अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि मैंने अपनी फैमिली के 11 लोगों की मौत देखी है। इनमें से एक मेरी बेटी भी है। मेरी पहली बेटी की डेथ हो गई थी। वह उस समय केवल 4 महीने की ही थी। वह प्रीमेच्योर बेबी थी। गोविंदा ने बताया कि मैंने अपने पिता, मां और दो कजिंस के साथ-साथ जीजा और बहन को भी बीते कुछ सालों में खो दिया है। इन सभी के बच्चों को भी मैंने ही बड़ा किया है।

govinda

गोविंदा ने बताया कि मेरे परिवार के इन सदस्यों की मौत के बाद मेरे ऊपर बहुत ही इमोशनल और फाइनेंशियल प्रेशर था। बहन और जीजा के निधन के बाद उनकी कंपनियां भी बंद हो गई। ऐसे में उनके बच्चों की जिम्मेदारी भी मुझ पर ही आ गई थी।

whatsapp channel

google news

 

गोविंदा की मां ने खुद की थी अपनी मौत की भविष्यवाणी

इस दौरान गोविंदा ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि जब मेरी मां प्रोग्राम में थी, तो हमारी देखभाल पदमा जीजी यानी कृष्णा अभिषेक की मां किया करती थी। एक दिन मां ने कहा कि बेटी को जन्म देने के बाद पदमा जीजी की डेथ हो जाएगी। उन्हें कैंसर था और आरती उनके पेट में थी। आरती के जन्म के बाद उनकी डेथ हो गई थी। इसके बाद एक बार मां ने अपनी मौत की भी भविष्यवाणी की और 3 महीने बाद ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। गोविंदा ने बताया कि जब मां की डेथ हुई, उस समय मैं हीरो नंबर वन फिल्म की शूटिंग कर रहा था।

50 दिनों में साइन की 49 फिल्में

गोविंदा ने बताया कि मेरी मां जो भी भविष्यवाणी करती थी, वह सच साबित होती थी। उन्होंने जब मैं 17 साल का था तब कहा था कि 21 साल की उम्र में कमाल करुंगा और इसी उम्र में मेरी पहली फिल्म आई। यहां से शुरू हुआ मेरा फिल्मी सफर कई बुलंदियों पर रहा। इतना ही नहीं 50 दिनों में मैंने 49 फिल्में भी साइन की।

 govinda family

आज खुशहाल है गोविंदा का पूरा परिवार

गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता से शादी की थी। गोविंदा और सुनीता की पहली बच्ची का निधन 4 महीने की में ही हो गया था। पहली बेटी के निधन के बाद गोविंदा और सुनीता के दो और बच्चे हुए जिनमें एक बेटी नर्मदा और बेटा यशवर्धन आहूजा है गोविंदा की बेटी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी है बता दें इंडस्ट्री में गोविंदा की बेटी ने टीना आहूजा के नाम से एंट्री की है और वह फिल्म सेकंड हैंड हसबैंड में काम कर चुकी है। वहीं दूसरी और गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी जल्दी फिल्मी पर्दे पर डेब्यू करनी एंट्री करने वाले हैं।

Share on