अब ट्रेन से देख सकेंगे पटना जू का नजारा, जाने कब से शुरू हो रही है टॉय ट्रेन

Patna Zoo toy train: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के जू (Patna Zoo) का सफर अब और भी मजेदार और दिलचस्प होने वाला है। दरअसल पटना के चिड़ियाघर में एक बार फिर आप टॉय ट्रेन (Toy Train In Patna Zoo) के साथ सफर कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह टॉय ट्रेन ट्रैक लैस नहीं, बल्कि ट्रक वाली होगी। ऐसे में अब आपका पटना जू का सफर और भी मनमोहक और मजेदार होगा। याद दिला दें पटना के चिड़ियाघर में साल 1977 में सबसे पहली बार टॉय ट्रेन चलाई गई थी।

जल्द पटना जू में छूक-छूक चलेंगी टॉय ट्रेन

पटना जू में 8 सालों से बंद पड़ी टॉय ट्रेन एक बार फिर रफ्तार भरती नजर आएगी। याद दिला दे साल 2014 में पटना जू में चलने वाली टॉय ट्रेन का इंजन खराब हो जाने के कारण इसे बंद करना पड़ा था। वहीं पड़े-पड़े अब ट्रेन की बोगियां भी खराब हो चुकी थी, लेकिन प्रशासन ने इस मामले को लेकर अपनी कमर कस ली थी और जल्द ही पटना जू की सैर करने वाले लोगों को फिर से टॉय ट्रेन का मजा देने का फैसला किया है। यही वजह है कि पटना जू में टॉय ट्रेन एक बार फिर से रफ्तार भरती दिखाई देगी।

patna zoo train
सांकेतिक फोटो

जल्द शुरु होगा ट्रैक बिछाने का काम

पटना जू में टॉय ट्रेन के लिए ट्रैक बनाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा, जिसके लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। जानकारी के मुताबिक यहां पहले से मौजूद ट्रक में लगी लकड़ियां लगभग सड़ चुकी है। इसलिए यहां नए ट्रैक लगाना जरूरी है। इसके लिए दानपुर रेल मंडल के इंजीनियर पटना जू में आकर टॉय ट्रेन शुरू करने की तैयारी को लेकर काम करना शुरू हो गए हैं। फिलहाल पटना जू का सर्वे किया जा रहा है। इसका काम जल्द ही 10 दिनों के अंदर पूरा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है, जिसके बाद ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

patna zoo train
सांकेतिक फोटो

पटना जू टॉय ट्रेन का इतिहास

याद दिला दें पटना जू में साल 1977 में सबसे पहले टॉय ट्रेन की शुरुआत की गई थी। इसके बाद साल 2014 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने वाष्प से चलने वाली टॉय ट्रेन को पटना चिड़ियाघर में शुरू करवाया था। वहीं अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने यह निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके पटना जू में टॉय ट्रेन चलवाई जाए। बता दे अभी भी पटना जू में टॉय ट्रेन चलती है जो बच्चों को ट्रेन का मजा देती है, लेकिन ये टॉय ट्रेन सड़क पर चलती है। वहीं अब जल्द ही यह टॉय ट्रेन एक बार फिर ट्रैक पर रफ्तार भरती नजर आयेगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on