Monday, September 25, 2023

बिहार मे 4 जनवरी से खुल रहे स्कूल-कॉलेजों को लेकर सरकार ने जारी किया गाइडलाइन

पिछले 9 महीने से बंद बिहार के स्कूल, कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान 4 जनवरी 2021 से खुल जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी को लेकर विशेष रूप से गाइडलाइन बनाए हैं, जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा छात्रों के आवाजाही समेत उनकी उपस्थिति के लिए भी अलग तरीके से मानदंड तय किए गए हैं।

स्कूल, कॉलेज खोलने से पहले शिक्षा विभाग ने इस महामारी को लेकर विशेष रूप से कई गाइडलाइन बनाए हैं। जिनमें छात्रों के आवाजाही, सोशल डिस्टेंसिंग समेत उनकी उपस्थिति के लिए भी अलग तरीके से मानदंड तय किए गए हैं। दोबारा स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोलने से पहले शिक्षा विभाग द्वारा एक पत्र जारी किया गया है जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

उनमें से कुछ निम्नलिखित है

1- छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी

whatsapp

2- भीड़ वाले समारोह से बचने के भी शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

3- सभी स्कूली छात्रों को दो मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे

google news

4- पहले दिन 50% तो दूसरे दिन दूसरे 50% छात्र आएंगे

5- 50% क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे शैक्षणिक संस्थान

6- पानी की टंकी, किचेन, वाशरूम को सेनेटाइज किया जाएगा.

7- कोचिंग संस्थानों, छात्रावासों के लिए भी निर्देश जारी

8- डिजिटल थर्मोमीटर, सेनेटाइजर, साबुन की सुविधा होगी उपलब्ध

आपको बता दें कि बिहार के शिक्षा विभाग ने 4 जनवरी से शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला लिया है। 4 जनवरी से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलेंगे। जबकि कॉलेज सिर्फ अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए खोले जाएंगे। स्कूल कॉलेज खोलने के बाद आपदा प्रबंधन समूह इसकी समीक्षा करेगा समूह यह देखेगा की स्कूल कॉलेज खोलने के बाद कोरोना का कहर कहीं बढ़ तो नहीं रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 18 जनवरी से कक्षा 1-8 तक के स्कूल और सभी कक्षा के लिए कॉलेज खोल दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि इस शिक्षा सत्र का अधिकतर समय बीते चुका है लेकिन स्कूल नहीं खुले हैं। इस कारण पढ़ाई भी काफी प्रभावित हुई है। परीक्षाओं का आगामी सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है। उच्च कक्षाओं के सिलेबस को पूरा कराने की चुनौती भी है। हालांकि सिलेबस में कुछ कमी भी की जा रही है और ऑनलाइन क्लास के जरिए सिलेबस को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles