15 साल पुरानी है आपकी गाड़ी, तो सुन ले नीतीन गडकरी का फरमान, अब ये सिर्फ कबाड़ है!

Nitin Gadkari On Old Vahicle: अगर आपकी गाड़ी 15 साल पुरानी है तो यह खबर आपके लिए काम की है। दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को ऐलान किया है कि 15 साल से पुराने 9 लाख सरकारी वाहन 1 अप्रैल के बाद से सड़कों पर पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 15 साल पुरानी सभी सरकारी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन को कैंसिल कर दिया जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन को रिनुअल की गई कारें भी शामिल होंगी। इन सभी कारों को रजिस्टर्ड स्क्रैप सेंटर पर नष्ट किया जाएगा।

15 साल पुरानी गाड़ियों को लेकर नितिन गडकरी का फरमान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान अपनी फरमान में कहा कि- 15 साल से पुराने 9 लाख सरकारी वाहन 1 अप्रैल से सड़कों पर चलने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। उनके स्थान पर नए वाहन लगाए जाएंगे। यह वाहन केंद्रीय और राज्य सरकारों परिवहन निगम और सार्वजनिक क्षेत्रों में उद्यमों में लगे हुए हैं। उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार एथेनॉल, मेथेनॉल, बायो सीएनजी, बायो एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को और भी सुविधाजनक बनाने के मद्देनजर कई कदम उठा रही है।

 Nitin Gadkari On Old Vahicle

इस दौरान उन्होंने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जानकारी देते हुए कहा कि हमने अब 15 साल से ज्यादा पुराने 9 लाख से अधिक वाहनों को कबाड़ में बदलने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही प्रदूषण कर रही कारों और बसों के सड़क परिचालन पर भी रोक लगाई जाएगी और उनके स्थान पर नए वाहनों को लाने के प्रस्ताव की मंजूरी भी सरकार की ओर से दे दी गई है।

whatsapp channel

google news

 

बढ़ते प्रदूषण से मिलेगी निजात

इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एक अधिसूचना भी जारी की गई, जिसके मुताबिक 15 साल से पुराने केंद्र और राज्य सरकार के सभी वाहनों का पंजीकरण 1 अप्रैल से रद्द कर दिया जाएगा और इन्हें नष्ट करने के लिए रजिस्ट्रेड कबाड़ केंद्र भेज दिया जाएगा। इसमें परिवहन निगम और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में लगे वाहन भी शामिल है। अधिसूचना के मुताबिक यह नियम देश की रक्षा के लिए अभियान में कानूनी व्यवस्था लागू करने के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा के लिए उपयोगी बताया जा रहा है। साथ ही सरकार के इस फैसले से लोगों को लगातार बढ़ते प्रदूषण से भी निजात मिल जाएगी।

Share on