बिहार की कोसी नदी पर बनेगा राज्य का सातवां पुल, झारखंड सहित इन जिलों बीच जाना होगा आसान

कोसी नदी (Kosi River) पर फोरलेन फुलौत पुल (Four Lane Phulaut bridge) से साल 2024 में आवागमन आसान हो जाएगा। मालूम हो कि इस पुल के निर्माण में आने वाली सभी बाधाएं जल्द ही खत्म हो जाएंगी, जिसके साथ ही कोसी नदी पर राज्य का सातवां पुल बनना (Seventh Bridge Over Kosi River) भी शुरू हो जाएगा। बता दे इस पुल में चार लेन चौड़ाई वाले 55 मीटर के 128 स्पैन प्रस्तावित किये गए है। इसके निर्माण के साथ ही प्रदेश के कई जिलो और कई गांवों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही एनएच-31 से भी सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा।

पुल के निर्माण से बढ़ेगा सड़कों के बीच संपर्क

कोसी नदी पर बनने वाले फोरलेन फुलौत पुल से मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज, फुलौत, मधेपुरा और सिंहेश्वरस्थान के साथ सुपौल के पिपरा, सिमराही और बीरपुर के एनएच -31 से सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। इसके साथ ही करीबन 29 किलोमीटर लंबाई में एनएच-106 से भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया जिले की कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी। साथ ही नेपाल. उत्तर और दक्षिण बिहार सहित झारखंड के बीच भी सड़कों के बीच संपर्क स्थापित करना आसान हो जाएगा।

प्रधानमंत्री कोर्स से होगा इस पुल का निर्माण

जानकारी के मुताबिक इस पुल का निर्माण प्रधानमंत्री पैकेज का हिस्सा है। इस योजना की अनुमानित लागत करीबन 1478.4 करोड रुपए है। परियोजना की कुल लंबाई करीबन 28.91 किलोमीटर है। कोसी नदी पर बनने वाले इस फोरलेन पुल की लंबाई 6.93 किलोमीटर बताई जा रही है।

गौरतलब है कि पटना जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने प्रदेश की सभी नहरों में जल स्तर को बढ़ाने के लिए इंजीनियरों से लेकर अधिकारियों तक को निर्देश दिए हैं। इस दौरान हुई समीक्षा बैठक में वरीय अधिकारियों द्वारा मंत्री संजय कुमार झा के समक्ष बताया गया है कि रिहंद जलाशय से बिहार को पिछले कुछ दिनों में पानी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते दक्षिण बिहार में सोन नहर प्रणाली में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने से परेशानी खड़ी हो गई है। इस परेशानी को सुनने के बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस मामले में कार्रवाई करने और निवारण करने के निर्देश दिये गए।

whatsapp channel

google news

 
Share on