घर भी रोजगार भी! PM आवास योजना के लाभुकों को घर बनाने के साथ ही मिलेगी 95 दिनों की मजदूरी

मुंगेर (Munger) के जमालपुर ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के लाभार्थियों को अब मनरेगा (Manrega Yojna) के माध्यम से 95 दिनों की मजदूरी (95 Days work in PM Awas Yojana) का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने नया नियम तैयार किया है। सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश का पालन करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया है। अफसरों ने कहा है कि लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु पहले किश्त में 45000 रुपए दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही 210 रुपए के हिसाब से बढ़ती मजदूरी की दर से 30 दिनों का अलग से मजदूरी पेमेंट दिया जाएगा।

PM Awas Yojana

अब पीएम आवास योजना में रोजगार भी मिलेगा 

मजदूरी भुगतान करने हेतु मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी को अकाउंट अपडेशन करने और मास्टर रोल आधार करने का निर्देश मिला है। बिना मास्टर रोल निकाले मजदूरी भुगतान करना असंभव है। ऐसे में समाज के मद्देनजर काम में तेजी लाने की आवश्यकता है। सरकारी मापदंडों के मुताबिक आवास निर्माण काम शुरू करने के बाद मजदूरी भुगतान के पश्चात ही दूसरी इंस्टॉलमेंट की राशि आवंटित होनी है। इसके बाद लाभार्थियों को दूसरे स्टॉलमेंट में 45 हजार रुपए और 30 दिनों की मजदूरी देने का नियम है। वहीं अंतिम और किसी रेस्टोरेंट में 40 हजार और 35 दिनों का मजदूरी दिया जाएगा।

PM Awas Yojana

प्रखंड विकास पदाधिकारी नंद किशोर ने जानकारी देते हुए कहा कि लाभार्थियों का आवास निर्माण काम पूरा करने के लिए तीन स्टॉलमेंट में 1,30,000 रुपए प्रखंड और मनरेगा से 19,950 यानी टोटल 1,49,950 रुपए दिया जाना है। हर हाल में लाभार्थियों को 90 से 95 दिनों के भीतर आवास का निर्माण पूरा कर देना है। उन्होंने जानकारी दी कि पहले किश्त के भुगतान के अलावे रोजगार सेवक मैंडेट जनरेट करना प्रारंभ कर सकेंगे। अलग मास्टर रोल सभी लाभार्थियों के लिए निकलेगा। उन्होंने बताया कि अफसरों व कर्मियों को इसको लेकर कई तरह के आवश्यक सुझाव दिए गए हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on