सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, 10 ग्राम गोल्ड पर मिलेगा 2186 रुपये का फायदा

सोने में निवेश करना हर किसी को खासतौर पर पसंद होता है। ऐसे में अगर आप भी सोने में निवेश करने का मन करना आ रहे हैं, तो सरकार (Government Gold Scheme) आपको आखरी मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) के तहत गोल्ड में अपना पैसा निवेश करने का यह आपके पास आखरी मौका है। इसके जरिए आप मार्केट रेट से सस्ता सोना खरीद सकते हैं। इस सरकारी योजना (Government Scheme) को इस बार 22 से 26 अगस्त के लिए शुरू किया गया था, जिसका आज आखिरी दिन है। सॉवरेन गोल्ड एक तरह से डिजिटल गोल्ड (Investment In Digital Gold) में अपना पैसा निवेश करने का सुनहरा मौका है।

जल्द खरीदे सरकार से सस्ता सोना

सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) में अगर आप अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो बता दें कि आपके पास आज आखरी मौका है। गुरुवार को बंद भाव 52,094 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 51,470 रुपये पर आज आपको सोना मिलेगा। 1 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 5,147 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि आरबीआई (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज के मद्देनजर बांड का इशू प्राइस 5,197 रुपये प्रति ग्राम तय किया है, लेकिन अगर आप डिजिटल पेमेंट करते हैं तो आपको इसमें 50 रुपये प्रति ग्राम की और छूट मिलेगी।

कितना सस्ता मिलेगा सोना

ऐसे में यदि आप 10 ग्राम गोल्ड खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 51,470 रुपये का भुगतान करना होगा। यानी आपको यह गोल्ड 52,094 रुपये के मुकाबले 624 रुपये सस्ता मिलेगा। इसके अलावा सर्फर बाजार में गोल्ड खरीदने पर आपको 3% जीएसटी जाने 1,562 रुपये देने होंगे। इस तरह आपको 1062+624 = 2186 रुपए का फायदा 10 ग्राम सोने पर होगा।

22 अगस्त से शुरू हुई इस योजना का आज अंतिम दिन है। सॉवरेन गोल्ड स्कीम के तहत आज सरकार से कम दाम पर सोना खरीदने का आपके पास आखिरी मौका है। बता दे इससे पहले आरबीआई ने पहली सीरीज में 20 जून से 24 जून तक यह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम शुरू की थी। जून में आई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की पहली सीरीज के मद्देनजर सोने की कीमत ₹5091 प्रति ग्राम थी। वहीं इस बार इसकी कीमत में ₹106 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

whatsapp channel

google news

 
Share on